मंत्री जय प्रताप सिंह ने विकास भवन स्थित कोरोना वायरस के एकीकृत कमाण्ड सेण्टर एंव कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, व्यवस्था से संतुष्ट दिखे


बस्ती 14 अगस्त 2020 (सू0वि0), प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने विकास भवन स्थित कोरोना वायरस के एकीकृत कमाण्ड सेण्टर एंव कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। यहाॅ के व्यवस्थाओं पर उन्होने संतोष व्यक्त किया। इसकी प्रभारी सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि इस कमाण्ड सेण्टर से प्रत्येक दिन होम आईसोलेशन तथा कोविड अस्पताल में भर्ती सभी मरीजो से व्यवस्थाओ एवं सुविधाओ के बारे में फोन करके फीडबैक लिया जाता है। मरीजो को विशेषज्ञो द्वारा काउन्सलिंग की जाती है। इस कमाण्ड सेण्टर में सभी कोरोना पेसेन्ट का विस्तृत विवरण उपलब्ध है। 


         प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ ने बताया कि डाॅ0 राकेश मणि द्वारा 102 एवं 108 एंबुलेन्स की व्यवस्था मरीजो के लिए की जाती है। प्रत्येक ब्लाक पर 02-02 एंबुलेन्स आवंटित कर दी गयी है। उन्होने बताया कि अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता द्वारा सभी प्रकार की सूचनाओं को एकत्र कर शासन को प्रेषित किया जाता है। उन्होने कमाण्ड सेण्टर में उपस्थित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों का परिचय देते हुए उनके द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यो की जानकारी देते हैं।



        मंत्री महोदय ने लैपटाप पर फीड सभी प्रकार की सूचनाओं का अवलोकन किया। जिन मरीजो द्वारा किसी प्रकार की शिकायत की गयी थी वह भी उसमे दर्ज पायी गयी। मंत्री महोदय ने निर्देश दिया कि मरीजो से प्राप्त शिकायतो को तत्काल निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराया जाय, जो शिकायत के निस्तारण के बाद अपनी रिपोर्ट कमाण्ड सेण्टर में भेजे। मंत्री महोदय ने लैपटाप में फीड कुछ सूचनाओं की हार्ड कापी भी ली गयी। 


      बैठक में एडीएम रमेश चन्द्र, सीएमओ डा0 एके गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 आईए अंसारी, डाॅ0 फखरेयार, डाॅ0 सीएल कन्नौजिया, मनीष शुक्ला उपस्थित रहें। 


 


------------