कोरोना काल में भी आंतरिक स्वच्छता पर विशेष बल,आशा अंकाक्षा फाउंडेशन और सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन एंड यूनिचार्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड़ ने अभियान चलाया


दिल्ली: जहाँ एक तरफ दिल्ली- एनसीआर में कोरोना की वजह से स्थिति संभले नहीं संभल रही, तो वहीं कुछ लोग कोरोना की इस आपदा से मिलकर लड़ रहे है और साथ ही लोगों की हर संभव प्रयास कर मदद के लिए आगे हाथ बढ़ा रहें है। जी हाँ, हम बात कर रहें हैं मददगार आशा अंकाक्षा फाउंडेशन और सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन एंड यूनिचार्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड़ की, इनके सौजन्य से मादीपुर में कोरोना काल में भी आंतरिक स्वच्छता पर महिलाओं की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया है। इन्होंने मिलकर मादीपुर में महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन (साॅफी) और फेस मास्क (पोलुगार्ड) वितरित किए। इस सैनटरी नैपकिन पैड और फेस मास्क वितरित कार्यक्रम में दीनदयाल अग्रवाल, निदेशक सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन एवं पूर्व निदेशक बैंक ऑफ महाराष्ट्र, प्रो. राजकुमार फलवारिया, राष्ट्रीय महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा और चेयरमैन सीएसडी सैन्टर फाॅर सोशियल डेवलेपमेंट, सत्येन्द्र मोहन एवं हेमलता वरूण की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बड़ी संख्या में महिलाओं को नैपकिन वितरित करना था, जो कि काफी हद तक सफल भी रहा। कार्यक्रम की व्यवस्था में श्रीमती राज साहनी, श्रीमती दुर्गा, श्रीमती मीरा, श्रीमती उर्मिला और जसवंत गुसाईंवाल नें अपनी सहभागिता निभाई।


हम आशा करते हैं जिस प्रकार से ये संस्था मिलकर कोरोना काल में महिलाओं के लिए सैनेटरी नैपकिन और मास्क की मदद कर रही है उसी प्रकार और भी लोग अपने आस-पास के जरूरतमंद लोगों की सहायता करेंगे और मिलकर इस विपत्ती का सामना करके समाज में एक नया उदाहरण पेश करेंगे।