कद्र करिए शरीफों की तो शायद कुछ माहौल बदल जाए -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु


तुम्हारी शराफ़त की बातें पसंद नहीं है सबको ! 


यहाँ तो कुछ लोग बस हंगामा ही समझते हैं !! 


*************************


किसी की शराफ़त को उसकी कमजोरी मत समझना ! 


शरीफ़ जब अपने पर आएगा तो भूत बन जाएगा !! 


*************************


लफंगों के साथ तुम्हारी मौज-मस्ती बड़ी बेशर्म है !


साथ रहकर इनके ज़िंदगी में सुकून नहीं पाओगे !! 


*************************


किसी की शराफ़त भी समझना आसान नहीं आजकल ! 


गुंडे मवाली भी वक्त आने पर शराफ़त का चोला पहन लेते हैं !! 


*************************


कद्र करिए शरीफों की तो शायद कुछ माहौल बदल जाए ! 


वरना यहाँ गुंडे तो हमेशा अपना गैंग बनाकर रखते हैं !!


*************************


बुरे वक्त में किसी शरीफ़ का साथ निभा कर देखो ! 


तय है शराफ़त की कीमत ठीक से तुम जान जाओगे !! 


************* तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image