कायस्थ समाज को कामधेनु गाय समझने की भूल ना करें सभी राजनीतिक दल मनमोहन श्रीवास्तव काजू


बस्ती2:- 3 अगस्त 2020 को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बस्ती की बैठक अमहट स्थित मां दुर्गा मंदिर पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने किया तथा मुख्य अतिथि के रुप में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मनमोहन श्रीवास्तव काजू जी उपस्थित रहे ।बैठक की शुरुआत कोरोना के कारण चेयरमैन नगरपालिका के दिवंगत पति स्वर्गीय श्री पुष्कर मिश्रा एवं अज्जू हिंदुस्तानी तथा उनकी माता जी एवं बहन की कोरोना के कारण हुयी आकस्मिक मौत तथा बस्ती जनपद के अन्य लोग जिनकी मृत्यु कोरोना के कारण हुयी है की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। बैठक में कोरोना से बचाव के लिए सरकार की गाइड लाइन जैसे मास्क का प्रयोग एवं दो गज की दूरी आदि के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जनपद के कोने-कोने में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया तथा संगठन द्वारा लॉकडाउन के दौरान किए गए आम जनमानस की मदद पर भी चर्चा हुई और संगठन के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाजपा द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी में कायस्थ समाज के एक भी व्यक्ति को जगह न दिए जाने पर अपना रोष व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि कायस्थ समाज हमेशा से भाजपा का वोट बैंक रहा है लेकिन भाजपा द्वारा लगातार कायस्थ समाज के लोगों की अनदेखी की जा रही है इसीलिए आज पूरा समाज अपने भाजपा के प्रति समर्पण के बारे में पुनर्विचार करने को मजबूर हो गया है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर संगठन में कायस्थ समाज की उपेक्षा पर रोष व्यक्त किया है उन्होंने आगे कहा कि कायस्थ समाज सर्व समाज के हित की बात सोचता है शीर्ष नेतृत्व से या आग्रह है कि कायस्थ को कामधेनु गाय समझने की भूल न करे, कायस्थ समाज देश के आजादी से लेकर के संविधान के निर्माण तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है और आज भी देश के बड़े पदों पर कायस्थ आसीन है ऐसे में कायस्थों को ना तो प्रदेश में और न तो जिले में स्थान दिया जा रहा है, इससे समाज बहुत दुखी है और उग्र है। प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कायस्थ समाज सर्वसमाज का मार्गदर्शन रहा है शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर चिकित्सा का क्षेत्र हो या फिर समाज सेवा की बात को कायस्थ समाज हर जगह बढ़-चढ़कर भागीदारी करता है। बैठक में युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ऋषभ श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद के कोने-कोने मे संगठन की मजबूती के लिए उन्होंने कार्य प्रारंभ कर दिया है तथा रूपरेखा बनकर तैयार है इसके अतिरिक्त जल्द ही बस्ती जनपद में मिस्टर बस्ती प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे जिसके लिए चर्चा चल रही है और रूपरेखा बन रही है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव लाल देवेन्द्रकुमार श्रीवास्तव जिला महासचिव विनय प्रकाश श्रीवास्तव ,ऋषभ श्रीवास्तव राकेश कुमार श्रीवास्तव सूर्यप्रताप श्रीवास्तव अमितेश श्रीवास्तव मयंक श्रीवास्तव हर्षित श्रीवास्तव अंकुर श्रीवास्तव डा. जीतेंद्र श्रीवास्तव अभिनव श्रीवास्तव अजीत कुमार श्रीवास्तव संदीप श्रीवास्तव रनदीप माथुर एवं अन्य बहुत से लोग उपस्थित रहे।