डीएम ने कई अनुपस्थिति कर्मचारियों का वेतन नो वर्क नो पे के आधार पर रोका


बस्ती 05 अगस्त 2020 सू०वि०, 04 अगस्त को विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 08 कर्मचारी जांच में अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाए गए, 02 स्थाई तथा 06 संविदा /आउटसोर्सिंग के कर्मचारी हैं।


              स्थाई कर्मचारियों में सीएचसी सल्टौआ में जेए आशुतोष दुबे तथा एमओ संतोष कुमार ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।  इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी सल्टौआ में पीएचवाईएसओ राजेश कुमार, स्टाफ नर्स शशि प्रभा, गरिमा श्रीवास्तव, परसरामपुर में सीएचओ सतीश उपाध्याय, मरवटिया में डीपीटी- आरबीएसके राम सकल तथा भानपुर में सीएचओ संजना सिंह ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए गए।


----------