भारत में स्काउट गाइड के जनक पं.श्रीराम बाजपेयी हमारे आदर्श-कुलदीप सिंह


बस्ती। भारत में स्काउट गाइड के जन्मदाता पंडित श्रीराम बाजपेई का जन्म दिवस आज समारोह पूर्वक मनाया गया, दौलतराम अस्थाना स्काउट भवन गांधी नगर बस्ती के सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीपसिंह और जिला संगठन कमिश्नर अमित कुमार शुक्ल ने कहा कि 11 अगस्त 1880 में शाहजहांपुर जिले में 


जन्मे श्री वाजपेयी जीवन पर्यन्त स्काउट के विकास और विस्तार के लिये प्रयत्नशील रहे।


आज हम उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद करते हुये शपथ लेते है कि सदैव राष्ट्रहित के लिये, अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिये तत्पर रहेंगे।


जिला स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह, ल जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,जिला सचिव डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय आदि ने उनके व्यक्तितत्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।