बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने 15 दिन के सम्पूर्ण लाक डाउन हेतु सीएम को पत्र लिखा


बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दौरान सांसद हरीश द्विवेदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने कहा है कि जिले में 15 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए.


चिट्ठी में सांसद ने लिखा है कि – ‘मेरे संसदीय क्षेत्र बस्ती में भी इस महामारी का व्यापक दुष्प्रभाव विश्व कोविड-19 महामारी की चपेट में है, उत्तर प्रदेश भी आपके कुशल हो रहा है. जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या गाँव से लेकर शहर तक बढ़ रही है, जनपद के प्रमुख कार्यालयों आयुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, तहसील, नगरपालिका, लो०नि०वि० सहित अन्य कार्यालयों में निरन्तर कोरोना संक्रमित लोग मिल रहे हैं.’



सांसद ने लिखा है कि – ‘ जनपद के दो युवा नेताओं (पुष्कर मिश्र वरिष्ठ भाजपा नेता, एवं अज्जू हिन्दुस्तानी, मंडल प्रभारी हिन्दू वाहिनी ) सहित 27 लोग कोरोना संक्रमित हो कर असमय काल को प्राप्त हो गये. पूरे जनपद में भय का माहौल बना हुआ है. क्षेत्र के प्रमुख लोगों, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों एवं सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों ने इस महामारी की रोकथाम के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन की मांग की है.’


भाजपा सांसद ने लिखा कि ‘मेरे संसदीय क्षेत्र बस्ती में जनता की मांग एवं महामारी से निपटने की आवश्यकता को देखते हुए 15 दिन का लॉक डाउन लगाने की कृपा करें.’