बस्ती जेल सहित 241 नए कोरोना पॉजिटिव मिले,डीएम ने 16 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए,अब जिले में 216 कंटेनमेंट जोन


बस्ती । जनपद में करोना मरिजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बस्ती जनपद में आज 241 नए पॉजिटिव मरीज मिले। जिसके चलते जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बस्ती में आज 16 नए कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश दिया है। नए कंटेनमेंट जोन में ज्यादातर जगहों पर 1 केस मिले हैं।


बताते चलें कि नए कंटेंटमेंट जोन में मुंडेरवा बाजार, ग्राम लोहदर (मुंडेरवा), मजगवां हर्रैया, कूड़ी चौराहा रुधौली, परसोहिया (भानपुर), धरमपुर (दुबौलिया), कप्तानगंज बाजार, पुराना डाकखाना कमल टेंट हाउस बस्ती, जुड़ईपुर महराजगंज, चमन वाटिका के सामने पिकौरा बक्स गांधी नगर बस्ती, माली टोला मंगल बाजार पुरानी बस्ती, मकान नंo 331 नगर खास निकट जूनियर हाई स्कूल नगर, ग्राम श्रीपालपुर थाना वाल्टरगंज, ग्राम देईसांड़ बस्ती, ग्राम परसाव कुदरहा थाना लालगंज, ग्राम नरहरपुर बनकटी बस्ती शामिल



Popular posts
बस्ती राजपरिवार के कार्यक्रम में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ हुए शामिल, दी शुभकामनाएं और आशीर्वाद
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image