बस्ती जेल में 191 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारणों की जांच हेतु प्रभारी डीएम ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया,जेल होगा सेनेटाईज


बस्ती 11 अगस्त 2020 सू०वि०, जिला कारागार में जांच परीक्षण में 191 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन विशेष सतर्कता एवं सावधानी वरत रहा है। प्रभारी जिलाधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने इस संबंध में बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए 08 मरीज जो गंभीर रोगों से भी ग्रसित हैं, को मेडिकल कॉलेज के ओपेक कैली अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।


           उन्होंने बताया कि प्रत्येक अन्य कैदियों को जेल में ही अलग आइसोलेशन में रखा गया है। प्रत्येक को 2-2 मास्क दिए गए हैं। नगर पालिका द्वारा फायर स्टेशन की गाड़ी से पूरे जेल को सैनिटाइज किया जा रहा है। जेल में भी चिकित्सकीय दल तैनात किया गया है, जो प्रत्येक मरीज का नियमित रूप से जांच करेगी तथा आवश्यकतानुसार उनका उपचार करती रहेगी।


     प्रभारी जिलाधिकारी ने जिला कारागार बस्ती के जेल अधीक्षक को निर्देश दिया है कि वे जेल के अंदर फैले व्यापक पैमाने पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारणों की जांच कर आख्या 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत करें।


          उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि सभी नए कैदियों को पहले अस्थाई जेल में रखा जाए तथा वहां पर एंटीजन जांच कराई जाए। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड-19 के लिए बने अस्पताल के लिए रिफर किया जाए। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उसे जेल में भेजा जाएगा। इस संबंध में उन्होंने अस्थाई जेल के प्रभारी एसडीएम सदर को भी यह व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।