बस्ती:-227 नए कोरोना पॉजिटिव सहित जिले मे अबतक कुल केस 1410 केस,कुल एक्टिव केस 547,ठीक हुए 827,मृतक 36,जिले में 175 हॉट स्पॉट


बस्ती 11 अगस्त 2020 , जिले में कोरोना वायरस से अब तक 827 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 1410 कोरोना वायरस संक्रमित के केस हैं जिसमें से मात्र 36 की डेथ हुई है। जिले में कुल 547 एक्टिव केस हैं।आज 227 नए केस मिले है आज 1718 सैंपल लिए गए है 


         उन्होंने बताया कि जिले में कुल 175 इलाक़ों में हॉटस्पॉट एरिया चिन्हित है। जिले में अब तक कुल 43875 सैंपल लिए गए हैं,जिसमें से 43137 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है,738 की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। आज की तिथि तक 41694 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है आज 1723 रिपोर्ट प्राप्त हुआ है जिसमें 1496 रिपोर्ट निगेटिव है 



         उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में कुल 49 जय राम उपाध्याय कालेज में 40मुंडेरवा सीएचसी में 29 तथा ओपेक कैली हॉस्पिटल में 89 जिला जेल में 183 होम आइसोलेशन में 98 कुल 488 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। ओपेक कैली में 14 संत कबीर नगर के तथा 10 सिद्धार्थ नगर के संक्रमित भर्ती है 


                  उन्होंने बताया कि छबीलहाखोर पॉलिटेक्निक में 0, मेडिकल कॉलेज रामपुर में 6, सरला इंटरनेशनल एकेडमी में 0 तथा आश्रम पद्धति विद्यालय में 82लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।



 


Popular posts
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image