संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की मण्डलीय बैठक मौलाना आजाद इंटर कालेज में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मण्डलीय मंत्री/जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी व संचालन जिला मंत्री गिरिजानंद यादव ने किया। बैठक में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 व 4 सितंबर को कोविड़-19 की शर्तों के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आयोजित दो दिवसीय उपवास के कार्यक्रम की समीक्षा की गई। मण्डलीय मंत्री/जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मान जनक मानदेय व सेवा सुरक्षा की गारंटी देना सरकार का काम है।
उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षकों की लापरवाही के कारण एनपीएस कटौती की धनराशि प्रान एकाउंट में नही भेजा जा रहा है, जिससे शिक्षकों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। एनपीएस एकाउंट को अद्यतन अपडेट करके पासबुक निर्गत किया जाय, तथा शेष बचे शिक्षक- शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का प्रान एकाउंट एलाट कर कटौती प्रारम्भ की जाय।
श्री द्विवेदी ने आरोप लगाया कि लापरवाही के कारण बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन वर्ष 2019 व 2020 के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान नही हो पा रहा है। बोर्ड परीक्षा में लगे केंद व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक के पारिश्रमिक भुगतान में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है। चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान , पदोन्नति व एसीपी के लंबित प्रकरणों का निस्तारण समय से नही किया जा रहा है। प्रधानाचार्य के पदों पर योग्य व वरिष्ठ व्यक्ति को पदभार नही दिया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिला विद्यालय निरीक्षक राजनैतिक दबाव में काम कर गलत फैसले ले रहे है। हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज, श्री सीताराम इंटर कालेज सिरसी, उमरिया बाजार इंटर कालेज व पी.बी.बालिका इंटर कालेज में वरिष्ठ शिक्षक को प्रधानाचार्य का पदभार नही दिया जा रहा है।
बैठक में गिरिजानंद यादव, विजय यादव, विनोद उपाध्याय, कमर आलम, फिरोज अहमद, विनोद चौरसिया, मंगला प्रसाद, अभय शंकर शुक्ल, विंध्याचल सिंह,अरशद जलाल, महेश्वर सिंह, हरिकेश यादव, फैज अहमद, महेश राम, उदयभान सिंह, भूपेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, जितेंद्र कुमार, जय चन्द्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।