यू पी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षकों के प्रतिनिधिमण्डल ने बीएसए, लेखाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने शुक्रवार को शारीरिक दूरी का पालन करते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार एवं लेखाधिकारी अतुल कुमार चौधरी को विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि कोरोना संकट काल में शिक्षकों के भविष्य को देखते हुये विद्यालय आने का निर्देश वापस लिया जाय। स्कूल खुलने पर ही शिक्षक विद्यालय आये, छात्रों की अनुपस्थिति में केवल शिक्षकों के विद्यालय आने का कोई औचित्य नहीं है।


4 सूत्रीय ज्ञापन में बिना स्कूल खुले शिक्षकों के विद्यालय आने का आदेश वापस लिये जाने, लेखा विभाग की त्रुटि के कारण अनेक शिक्षकों का पैन नम्बर सहीं अंकित न होने के कारण उन्हें विभागीय जांच का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय स्तर पर त्रुटियों को दूर कराने, शिक्षकों का अकारण उत्पीड़न बंद करने, शासन के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2011 के बाद वाले ही शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों की जांच कराने, सभी शिक्षकों से प्रमाण-पत्र न मांगे जाने, बीआरसी पर अकारण भीड़ एकत्र न किये जाने, कोरोना संकट में दूर रह रहे जो शिक्षक अचानक हुई 29 एवं 30 जून की जांच मंें विद्यालय पर उपस्थित नहीं हो पाये ऐसे 329 शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने का आदेश वापस लिये जाने आदि की मांग शामिल है।


ज्ञापन देने वालों में जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रवीन श्रीवास्तव, शिव प्रकाश सिंह, सुधीर तिवारी, अखिलेश पाण्डेय, आज्ञाराम वर्मा, गिरजेश चौधरी आदि शामिल रहे।