विश्व जनसंख्या दिवस रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर की अपील, बेहतर भविष्य के लिए छोटे परिवार को अपनाएं,प्राकृतिक संतुलन हेतु हरियाली लाएं वृक्ष लगाएं


बस्ती। विश्व जनसंख्या दिवस 1987 से प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है, इसी दिन विश्व की जनसंख्या 5 अरब को पार कर गई थी।


 संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा जनसंख्या वृद्धि के ऊपर जागरूकता फैलाने के लिए पूरे विश्व में इसे मनाने का निर्णय लिया गया। भारत देश इस समय जनसंख्या के लिहाज से विश्व में दूसरे नंबर पर है अगर इसी गति से जनसंख्या वृद्धि होती रही तो 2030 तक हम चीन को पीछे छोड़ देंगे, भले ही अन्य मामलों में चीन हमसे आगे रहे।


आज के समय में जनसंख्या वृद्धि के कारण हम अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ, सही परवरिश नहीं दे पा रहे है, बढ़ती जनसंख्या के कारण मनुष्य द्वारा प्राकृतिक संसाधनों का दोहन तेजी से किया जा रहा है जिसके कारण प्राकृतिक असंतुलन बढ़ रहा है, बीमारियां भी बढ़ रही है, प्रकृति का यह नियम है की जब किसी चीज की अधिकता होती है तो उसे प्रकृति स्वयं या मनुष्य नष्ट कर देता है जिसका कारण वर्तमान समय में कोरोना वायरस है, जिसके कारण पूरा विश्व परेशान है बढ़ती जनसंख्या के कारण हम मूलभूत सुविधाएं अपने बच्चों को नहीं दे पा रहे है तमाम प्रकार की बीमारियां कुपोषण, शुद्ध पेयजल, अशिक्षा इन सब समस्याओं से हमारा देश गुजर रहा है ऐसा नहीं है कि हम इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास नहीं कर रहे हैं लेकिन बराबर मांग बढ़ती जा रही है तमाम सामाजिक संगठन इस पर कार्य कर रहे ।


रोटरी इंडिया द्वारा बच्चों में अशिक्षा दूर करने के लिए आशा किरण के माध्यम से भरपूर प्रयास किया जा रहा है कोरोना के कारण पूरा विश्व परेशान है लेकिन इसका एक पहलू सुखद है सर्वे के अनुसार करोना के कारण जनसंख्या वृद्धि में गिरावट आएगी physical distancing एवं अन्य कारणों के कारण इटली जर्मनी फ्रांस स्पेन ब्रिटेन अमेरिका तथा अपने देश में भी शादियों के कार्यक्रम में कमी आ गई है, आइए आज के दिन हम यह संकल्प लें की अपने एवं अपने देश के बेहतर भविष्य के लिए छोटे परिवार को अपनाएं, प्राकृतिक असंतुलन को दूर करने के लिए हम हरियाली लाएं ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं


'एक वृक्ष 10 पुत्र समान' इस नारे के साथ पृथ्वी को हरा भरा रखें जिससे आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रहें खुशहाल रहे 


 वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आज क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन किशन गोयल एवं क्लब की प्रथम महिला रोटेरियन प्रतिभा गोयल जिनका आज जन्मदिन भी है इस शुभ अवसर पर अपने घर के सामने जलकल संस्थान में वृक्षारोपण किया गया लॉक डाउन होने के कारण क्लब के अन्य सदस्य के द्वारा अपने अपने घरों के आसपास या घर के बगीचे में वृक्षारोपण किया गया इस कार्यक्रम में रोटेरियन एलके पांडे, डॉ वीके वर्मा ऋतुराज पांडे मुनीर उद्दीन डॉक्टर विनोद कुमार अग्रहरि तथा अन्य सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।