विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान माह में ग्राम प्रधान एवं ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समिति की बैठक में विलंब पर मंडलायुक्त नाराज,जल्द बैठक करने के निर्देश दिए

बस्ती 20 जुलाई 2020 सू०वि०, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान माह में 20 दिन बीत जाने के बाद भी मण्डल के 3188 गाॅव में न तो ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक पूरी हो पायी और न ही ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समिति की बैठक। मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तीन दिन के भीतर बैठके पूरी कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि पंचायत विभाग द्वारा अभी तक उथले हैण्डपम्प का न तो चिन्हाॅकन हुआ है और न ही उस पर गुणे का मार्क लगाया गया है। बस्ती में इसकी स्थिति ज्यादा खराब है।


            उन्होने कहा कि इण्डिया मार्क टू हैण्डपम्प की मरम्मत 57 प्रतिशत हुयी है। इसकी नालियों की मरम्मत 50 प्रतिशत हुआ है तथा गाॅव की नालियों की सफाई भी लगभग 50 प्रतिशत हुआ है। उन्होने उप निदेशक पंचायतीराज को निर्देश दिया कि इस मामले में लापरवाह कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही कर अवगत कराये। 


          उन्होने पशुपालन विभाग को निर्देश दिया है कि ब्लाक स्तरीय बैंकर्स मीटिंग में सूअरपालको का पोल्ट्री फार्म के लिए अथवा अन्य कार्य के लिए ऋण आवेदन पत्र भरवाया जाय। उन्होने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि पोस्टर, वाद-विवाद, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता नियमित रूप से कराते रहें। 


        समीक्षा में उन्होने पाया कि दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा जेई से प्रभावित मात्र 18 दिव्यांगों को सहायक उपकरण दिये गये है। उन्होने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिया है कि पिछले पाॅच सालों में जेई से दिव्यांग हुए लोगों की सूची उपलब्ध कराये। मण्डलायुक्त ने दस्तक अभियान की समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया है कि जिलाधिकारी के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती कराकर दस्तक अभियान का सत्यापन कराये। इसमें उन्होने मातृ समिति की बैठक पूर्ण न कराये जाने पर भी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होने निर्देश दिया कि इन बैठको में एमओआईसी को भाग लेने का निर्देश दें। 


           बैठक का संचालन अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 जीके शाही ने किया। इसमें सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा कृपाशंकर वर्मा,  पशुपालन से डाॅ0 आरएन नायक, प्रभारी संयुक्त निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री संतकबीर नगर तथा उप निदेशक दिव्यांगजन अनूप सिंह उपस्थित रहें। 


------------