विक्रम जोशी पत्रकार की ईलाज के दौरान मृत्यु, भांजे ने बताया- कमालुद्दीन के बेटे ने साथियों संग मिलकर की हत्या, बहन से छेड़छाड़ का मामा ने किया था विरोध


गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी (Ghaziabad Journalist Vikram Joshi) की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. आज तड़के 4 बजे डॉक्टरों ने इस बात की जानकारी दी. पत्रकार की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इसी बीच विक्रम के भांजे का बयान सामने आ रहा है. भांजे ने कहा कि कमालुद्दीन के बेटे सहित कुछ लड़के मेरी बहन को बहुत कमेंट करते थे. जिस दिन घटना घटी उस दिन मेरी बहन का जन्मदिन था. मेरे मामा उसे लेकर घर जा रहे थे. तभी कमालुद्दीन के बेटे ने मेरे मामा के सिर पर रॉड मारी और फिर गोली मारी. हम इंसाफ चाहते है.


गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी (Ghaziabad Journalist Vikram Joshi) की इलाज के दौरान मौत हो गई है. उनके भाई अनिकेत के अनुसार डॉक्टर ने उन्हें सुबह चार बजे इसकी जानकारी दी. विक्रम ने बदमाशों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद बदमाशों ने गोली उनके सिर में मारी थी. इस मामले में पुलिस ने अबतक 9 आरोपियों को अरेस्ट किया है.


बेटियों के सामने मारी थी गोली 


सोमवार रात जब पत्रकार विक्रम जोशी पर हमला हुआ, तब उनकी दो बेटियां भी बाइक पर उनके साथ थीं. घटना के सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि 5-6 बदमाशों ने पहले विक्रम जोशी के साथ मारपीट की और फिर उन्हें सर में गोली मारकर फरार हो गए. घटना में परिजनों ने 3 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने कल तक मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. संबंधित चौकी इंचार्ज को भी लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किया गया था. 


भांजी से छेड़छाड़ के खिलाफ दी थी तहरीर 


दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार के मुताबिक 3 दिन पहले आरोपी युवकों ने उनकी भांजी पर अश्लील फब्तियां कसी थी, जिसको लेकर मारपीट भी हुई थी. भांजी के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर उन्होंने विजयनगर थाने में तहरीर दी थी. इसके बाद से ही आरोपी बदमाश उन्हें धमकियां दे रहे थे. पुलिस ने संबंधित तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन बदमाशों ने विक्रम को सरेराह गोली मार दी.


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
बस्ती: दिव्या मित्तल बस्ती की नई जिलाधिकारी,2013बैच की है आईएएस, लंदन में लाखो कीनौकरी छोड़कर भारत लौटकर आईएएस इक्जाम किया पास
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
महात्मा गांधी की पोती है अमेरिकी नागरिक, जीती है ग्लैमरस लाइफ,कांतिलाल गांधी की है पुत्री
Image