विभागीय जांच में फर्जी निकले शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज,कार्यवाही शुरू


बस्ती । जिले में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का सिलसिला जारी है। लालगंज और हर्रैया पुलिस के बाद अब मुंडेरवा और गौर पुलिस ने भी विभागीय जांच में फर्जी निकले शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


बीईओ बनकटी अनीता तिवारी ने तहरीर में बताया है कि बनकटी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गुलरिहा सिरमा के प्रधानाध्यापक सतीश प्रसाद ने फर्जी पैनकार्ड के आधार पर नियुक्ति हासिल की। बीएसए अरूण कुमार स्तर से आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया था।


तहरीर के आधार पर पुलिस ने देवरिया सलेमपुर कोतवाली के सलेमपुर टीचर्स कॉलोनी के मूल निवासी सतीश प्रसाद के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 478, 471 व 409 के तहत केस दर्ज कर विवेचना एसएसआई श्याममोहन त्रिपाठी को सौंपी है।


बभनान। जालसाजी कर दूसरे की मार्कशीट पर नौकरी करने वाले बर्खास्त शिक्षक के विरुद्ध गौर थाने में खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी गौर कपिल देव द्विवेदी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि संतकबीरनगर जिले के तुंगपार निवासी विपिन कुमार गुप्ता मौजूदा समय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटया में तैनात था। उसने जालसाजी कर दूसरे की मार्कशीट पर 2010 में प्रथम नियुक्ति परशुरामपुर में प्राथमिक विद्यालय में ली थी। 2015 में पदोन्नत लेकर वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटया गौर में आ गया था। विभागीय जांच में उसकी मार्कशीट फर्जी पाई गई। उच्चाधिकारियों द्वारा उसे बर्खास्त कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक गौर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि बीईओ गौर की तहरीर पर आईपीसी की धारा 419,420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
बस्ती: दिव्या मित्तल बस्ती की नई जिलाधिकारी,2013बैच की है आईएएस, लंदन में लाखो कीनौकरी छोड़कर भारत लौटकर आईएएस इक्जाम किया पास
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
महात्मा गांधी की पोती है अमेरिकी नागरिक, जीती है ग्लैमरस लाइफ,कांतिलाल गांधी की है पुत्री
Image