वर्चुअल मण्डलीय समीक्षा बैठक में बोले नोडल अधिकारी,लक्ष्य निर्धारण भी एक कला है-प्रादेशिक  प्रशिक्षण आयुक्त


बस्ती। प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार श्रीवास्तव,नोडल अधिकारी बस्ती की अध्यक्षता में मण्डलीय स्काउट गाइड मीटिंग सम्पन्न हुई,बस्ती, सन्तकबीरनगर,सिद्धार्थनगर के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया, मंडलीय आईटी को-ऑर्डिनेटर स्काउट कुलदीप सिंह मंडली आईटी कोऑर्डिनेटर गाइड सत्या पांडेय,आईटी को-ऑर्डिनेटर अभिषेक सिंह ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।


श्री श्रीवास्तव ने कहा कि लक्ष्य निर्धारण भी एक कला है बगैर लक्ष्य निर्धारण के कोई भी कार्यक्रम या अभियान प्रायः सफल नहीं हो पाता,वर्तमान परिवेश में ऑनलाइन प्रशिक्षण ऑनलाइन मीटिंग एवं ऑनलाइन समस्त स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों को गति प्रदान कराना हमारी प्राथमिकता है।


गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,निशा यादव,स्काउट कमिश्नर डॉ.राकेश सिंह ने विचार रखे।


सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुरेश प्रसाद तिवारी ने कहा कि कोरोना काल में स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुये कार्यक्रम को अनवरत जारी रखना हम सीख चुके हैं,इसे जारी रखना है।


जिला सचिव बस्ती डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह,जिला सचिव सन्तकबीरनगर रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत किया।


जिला स्काउट मास्टर मनोज कुमार अनिल,महेश कुमार, कुलदीप सिंह ने कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में दल पंजीकरण,प्रशिक्षण से सम्बंधित आंकड़ों की जानकारी दी।जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय,रेनू अग्रहरि ने गाइड टीमों के सम्बंध में जानकारी दिया।


आगामी कार्यक्रमों के सम्बंध में जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त अमरेश सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय,जिला संगठन कमिश्नर अमित कुमार शुक्ल,रमेश चन्द्र यादव, हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि ऑन लाईन बिगनर कोर्स,बीएड ,डीएलएड कोर्स,प्रवेश, प्रथम,द्वितीय सोपान आदि प्रशिक्षण अगस्त माह से शुरू किये जाएंगे।शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी,शिव बहादुर सिंह, विद्याधर वर्मा,विकास सिंह आदि की सहभागिता रही।