लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोविड-19 से 34 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1263 हो गयी है। राज्य में संक्रमण के 2308 नये मामलों के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या 55,558 पहुंच चुकी है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि उत्तरप्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से 1263 रोगियों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमित रोगियों की संख्या 20,825 है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के 2308 नये मामले आये हैं। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 33,500 रोगी ठीक होकर अपने घर जा चुके है।