माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सभी स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की तैयारी को पूर्ण करते हुए बस्ती जनपद में रोडवेज़ स्थित उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी ने आज दिनांक 06 जुलाई दिन सोमवार को गूगल मीट और व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास से विद्यालय के 1072 छात्र लगातार समय सारणी अनुसार अपने विषयो के अध्यापकों से ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त किये। वर्चुअल क्लास कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए छात्रों को शैक्षिक पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक विनय शुक्ल ने सोशल डिस्टनसिंग को देखते हुए अपनी देख रेख में ऑनलाइन क्लास की स्वयं मॉनिटरिंग की जो कि लगातार चल रहा है, छात्र अपने घर पर ही रहकर सभी पाठ्यक्रम को ऑनलाइन समझ कर पूरा किये। साथ ही उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के कंप्यूटर अध्यापक अंकित कुमार गुप्ता ने गूगल मीट और वर्चुअल क्लास ग्रुप का संचालन करते हुए उनको बताया कि सभी अध्यापकों के द्वारा क्लास समय सारणी के अनुसार गूगल और व्हॉट्सएप वर्चुअल क्लास के माध्यम से चल रहा है।
जिसमे कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्रों को कोरोना को ध्यान में रखते हुए अनलॉक 2.0 के अंतर्गत व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास को ऑनलाइन गूगल मीट, व्हाट्सएप के माध्यम से लाइव वीडियो, ऑडियो, वीडियो क्लिप, चित्र आदि के द्वारा शैक्षणिक कार्य प्रारंभ है। बच्चो को उनके विषय से संबंधित गृह कार्य भी दिया गया और उनको बताया जा रहा है कि आप दिए गए गृह कार्य की पिक्चर क्लिक करके ग्रुप में शेयर करे, जिससे आपके होमवर्क चेक किया जा सके। व्हाट्सएप से जुड़े सभी ग्रुप में बच्चों को आरोग्य सेतु एप, आयुष कवच एप डाउनलोड करने के लिए लगातार लाइव वीडियो और व्हाट्सएप वर्चुअल के सभी ग्रुप में लिंक शेयर करके आरोग्य सेतु, आयुष कवच एप डाउनलोड करने के लिए कहा और आरोग्य सेतु एप के फायदे भी बताया। इस ऑनलाइन क्लास की पूर्ण मॉनिटरिंग विद्यालय के प्रबंधक धीरेंद्र शुक्ल, प्रबंध निदेशक विनय शुक्ल, प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने की।