बस्ती 09 जुलाई 2020 सू०वि०, लक्ष्य का शतप्रतिशत मण्डी शुल्क वसूल किए जाने का जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मण्डी सचिव को निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि उत्पादन मण्डी समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए उन्होने पाया कि कुल 281 लाख रूपये के सापेक्ष 258 लाख रूपये मण्डी शुल्क प्राप्त किया गया है। मण्डी सचिव राजितराम वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा मण्डी से बाहर एमपीएमसी एक्ट समाप्त कर दिया गया है। इसके कारण केवल मण्डी समिति के अन्दर ही मण्डी शुल्क एवं विकाससेस प्राप्त होता है। इसके अलावा 45 जीन्स पर मण्डी परिधि के अन्दर भी मण्डी शुल्क एवं विकाससेस समाप्त कर दिया गया है। केवल 01 प्रतिशत यूजर चार्ज लिया जाता है।
मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना में इस वर्ष 43 किसानों को रू0 1.27620 सहायता दिया गया है। मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन मण्डी समिति के व्यापारी एवं आड़ती दुर्घटना सहायता योजना में मृतक के आश्रितों को 03 लाख रूपया की सहायता दी जाती है। मुख्यमंत्री मण्डी स्थल/उप मण्डी स्थल अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना में 02 लाख रूपये आर्थिक सहायता दी जाती है।
मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना में मण्डी स्थल पर कृषि उपज बेचने पर प्रवेश पर्ची एवं प्रपत्र संख्या 06 के आधार पर कृषको को एक ईनामी कूपन दिया जाता है। इसमें त्रैमास एंव छमाही ड्रा द्वारा उपहार दिया जाता है। इसके अन्तर्गत 02 पम्पिंग सेट या रोटावेटर, 03-03 पावर विनोईंग फैन, पावर इस्पे्रयर, मिक्सर पाउडर तिमाही ड्रा में चयनित किसानों को दिया जाता है। छमाही ड्रा में चयनित किसानों को 02-02 ट्रैक्टर एवं पावर टिलर, 03 पावर ड्रीगेन हार्वेस्टर तथा 10 सोशल पावर पैक संयत्र उपहार दिया जाता है। मण्डल के मण्डी समितियों का ड्रा मण्डलायुक्त सभागार में आयोजित होता है।
मण्डी सचिव ने बताया कि मण्डी समिति बस्ती में 03 किसान श्याम नारायण को पावर टिलर, राकेश कुमार चौधरी को पावर ड्रीगेन हार्वेस्टर तथा रामाज्ञा को पम्पिंग सेट मिल चुका है। बैठक में एडीएम रमेश चन्द्र, उप निदेशक निर्माण अशोक कुमार तथा मण्डी सचिव राजितराम वर्मा उपस्थित रहें।
---------------