सीएम कार्यालय लोक भवन के गेट संख्या 3 पर दो महिलाओं ने किया आत्मदाह का प्रयास, एक की हालत गम्भीर,देखे वीडियो


लखनऊ:- जमीनी विवाद के कारण परेशान होकर दो महिलाओं ने सीएम कार्यालय लोक भवन के गेट संख्या 3 पर आत्मदाह का प्रयास किया, एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है 



 मिली जानकारी के अनुसार अमेठी की बताई जा रही दोनों महिलाओं ने कही भी सुनवाई न होने पर आत्मदाह का प्रयास,हमारे संवाददाता ने बताया कि जानकारी करने पर पता चला कि ज़मीन से सम्बंधित मामले की सुनवाई ना होने



से काफी दिनों से परेशान महिलाएँ परेशान थी और मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करने के लिए लोक भवन पहुच कर आत्म दाह की चेष्टा किया, जिससे कि एक की हालत काफी गंभीर है



इस सम्बंध में पुलिस की जांच पड़ताल से कई तथ्य सामने आने की बात पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार ने कही.


     उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में इसमे कांग्रेस की मिली भगत की बात सामने आयी है. महिलाओं को आसमा और सुल्तान अमेठी से अपने साथ लायी थी. दोनों महिलाये कांग्रेस मुख्यालय भी गई थी. आसमा को गिरफ्तार किया गया है,इसmमामले में  कांग्रेस नेता अनुपम पटेल पर नामजद fir हुआ है


 मां-बेटी के आत्मदाह मामले में एक्शन भी शुरू हो गया है।मामले में जामो थाने के एसओ सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं।


विधानसभा के सामने हुई इस घटना में गंभीर रूप से जली मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


डीएम अरुण कुमार और एसपी ख्याति गर्ग शुक्रवार को पीड़िता के घर पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण करने के बाद मामले में जामो थाने की लापरवाही पाई।डीएम अरुण कुमार ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले जामो के एसएचओ रतन सिंह, हल्का के दरोगा ब्रह्मानंद तिवारी और दो सिपाहियों समेत चार को सस्पेंड कर दिया है। इधर अस्पताल में भर्ती मां-बेटी का हालत पर डॉक्टरों ने बताया कि मां की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं बेटी को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।