संचारी रोग अभियान के जरूरी उपकरण प्राथमिकता पर खरीदे जाय,केमिकल तथा अन्य सामानों के लिए बजट तैयार करे:डीएम


बस्ती 09 जुलाई 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया है कि संचारी रोग अभियान को देखते हुए सभी उपकरण प्राथमिकता पर खरीदे जाय। केमिकल तथा अन्य सामानों की उपलब्धता के लिए बजट की डिमांड कर लें। कैम्प कार्यालय में आयोजित अभियान की समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि पहले खरीदे गये उपकरण क्रियाशील होने के बाद ही दूसरे उपकरण खरीदे जाय। 


            उन्होने फाइलेरिया के मरीजों के पहचान के लिए सर्वे कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि हाइड्रोशील के मरीजों को चिन्हित कर उनका समुचित इलाज किया जाय। पूर्व मे डेंगू, फाइलेरिया के मरीज वाले गाॅव में प्रोटोकाल के अनुसार निरोधात्मक कार्यवाही करायी जाय। डेंगू के बस्ती के मरीज जो अन्य जिलों में भर्ती हुए तथा अन्य जनपदों के बस्ती मे भर्ती हुए मरीजो की सूची तैयार कर कार्यवाही की जाय। 



          उन्होने निर्देश दिया है कि एई/जेईएस से मृतक 03 बच्चों के डेथ की सोशल आडिट कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही चिन्हित 12 हाईरिस्क गाॅव में निरोधात्मक कार्यवाही कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही इन गाॅवों में सूअरबाड़ों, जलजमाव तथा वीएचएचएनसी कार्यक्रम के अन्तर्गत क्रियाकलापों को पूरा किया जाय। 


          उन्होने निर्देश दिया कि प्रवासी मजदूरों के बच्चों का टीकाकरण करने तथा उनका कार्ड बनाने की कार्यवाही पूर्ण करें। जिले में संचालित सभी एम्बुलेन्स की फिटनेस, दवाओ एवं आक्सीजन की उपलब्धता, एम्बुलेन्स ड्राइवर एंव ईएमटी के मानदेय का भुगतान की स्थिति की समीक्षा किया। बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सीएमओ डाॅ0 जेपी त्रिपाठी, डाॅ0 जीएम शुक्ला, डाॅ0 रोचस्पति पाण्डेय, सभी एसीएमओ तथा डिप्टी सीएमओ तथा जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ0 आईए अंसारी उपस्थित रहें। 


-------------