सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी से टेंडर में अनियमितता का शिकायत किया,चहेतों को टेंडर देकर राजस्व का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया


बस्ती। सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने रुधौली नगर पंचायत पर कान्हा आश्रय स्थल के टेंडर में हुए अनियमितता की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया। अपने शिकायती पत्र में नगर पंचायत पर चहेतों को टेंडर देने व राजस्व का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।


प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सांसद हरीश द्विवेदी के प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने बताया कि नगर पालिका नगर पंचायत रुधौली, बस्ती में कान्हा आश्रय स्थल के निर्माण हेतु आमंत्रित निविदा प्रक्रिया में अनियमितता के संदर्भ में मुख्यमंत्री को अवगत कराया हूँ। जिसमें विभाग ने टेंडर नोटिस में प्रकाशित नियम शर्तों को दर किनार करते हुये मे०विमला देवी कंस्ट्रक्शन कंपनी को टेक्निकल विड में बाहर कर दिया गया। जबकि दो फर्मो जो साठ गांठ करके निविदा प्रक्रिया में प्रतिभाग किया है उन्हें स्वीकार कर लिया। यह भी तथ्य सामने आया कि जिन फर्मो की निविदा स्वीकर की गयी है। उन्होंने राज कंस्ट्रक्शन क० एवं पदमाकर त्रिपाठी ने क्रमशः.0.51 एवं 0.14% कम रेट पर टेंडर डाला है। जबकि विमला देवी कंस्ट्रक्शन क० ने 7.55% कम रेट पर निविदा डाली थी। विभाग एवं ठेकेदारों की साठ गाँठ से सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही है। राकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री से उक्त निविदा प्रकिया को निरस्त करते हुये प्रकरण की जाँच कराते हुये जनहित में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह किया है।