बस्ती। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में कार्यरत नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मनोज शर्मा की पत्नी निकली कोरोना पाजिटिव। जांच के दौरान पत्नी की नाम की जगह डॉक्टर का नाम सैंपल पर लिख देने के कारण दोनों को ओपेक चिकित्सालय कैली में शिफ्ट कराया गया है तथा सीएचसी कप्तानगंज को 2 दिनों के लिए सील कर दिया गया है।
सीएचसी प्रभारी डॉ. विनोद कुमार का कहना है कि लिपिकीय त्रुटि के कारण सैंपल पर डॉक्टर का नाम लिखा गया था, जबकि वह सैंपल उनकी पत्नी का था और वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।