राहुल गांधी उस गौरवशाली वंश परंपरा से संबंधित हैं, जहां रक्षा के मामलों में, समितियां नहीं केवल कमीशन (दलाली) मायने रखती है:- जे पी नड्डा


भारत-चीन तनाव के बीच केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रहे राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल जिम्मेदार नेता की भूमिका नहीं निभाते। नड्डा ने कहा कि राहुल एक तरफ तो डिफेंस की स्टैंडिंग काउंसिल की बैठकों में भाग नहीं लेते, दूसरी तरफ सेना का मनोबल गिराते हैं।



बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘राहुल गांधी ने डिफेंस की स्टैंडिंग कमेटी की एक भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया। मगर वह लगातार देश का मनोबल गिराने के साथ हमारे सशस्त्र बलों की वीरता पर सवाल उठाने के साथ वह सब कुछ करते हैं जो एक जिम्मेदार विपक्ष के नेता को नहीं करना चाहिए।’ बीजेपी अध्यक्ष ने दूसरे ट्वीट में गांधी परिवार पर कांग्रेस के दूसरे नेताओं को आगे बढ़ने से रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘राहुल गांधी उस गौरवशाली वंश परंपरा से संबंधित हैं, जहां रक्षा के मामलों में, समितियां नहीं केवल कमीशन (दलाली) मायने रखती है। कांग्रेस के कई योग्य सदस्य हैं जो संसदीय मामलों को समझते हैं लेकिन एक राजवंश ऐसे नेताओं को कभी बढ़ने नहीं देगा। वास्तव में दुखद है।’



इससे पहले राहुल गांधी ने सोमवार को भी मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने लिखा था कि कोविड, जीएसटी और नोटबंदी से जुड़ी भारत सरकार की विफलताएं हारवर्ड के अध्ययन का विषय होंगी। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना को 21 दिनों में पराजित करने से जुड़े एक बयान का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘भविष्य में कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी से जुड़ी विफलताएं हारवर्ड बिजनसे स्कूल में अध्ययन का विषय होंगी।’