बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री रविन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर श्री गिरीश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती श्री अवधेश राज सिंह एवं इनकी टीम के द्वारा दिनांक 05.07.2020 को संजय कालोनी के बगल में स्थित गौशाला के पास ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से ताश के 52 पत्ते व माल फड़ 16420 रु0 व जामा तलाशी के 4730 रूपया की बरामदगी की गयी । जिसके आधार पर थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 200/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. आशीष कुमार जायसवाल पुत्र शिवशंकर जायसवाल निवासी पाण्डेय बाजार थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
2. राहुल गुप्ता पुत्र गोवर्धन प्रसाद गुप्ता निवासी पाण्डेय बाजार थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
3. मनोज कुमार जायसवाल पुत्र रामनाथ जायसवाल निवासी पाण्डेय बाजार थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
4. विक्की गुप्ता पुत्र अमरनाथ गुप्ता निवासी पाण्डेय बाजार थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
बरामदगी-
ताश के 52 पत्ते व माल फड़ 16420 रु0 व जामा तलाशी के 4730 रूपया
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण -
1. प्रभारी निरीक्षक थाना पुरानी बस्ती श्री अवधेश राज सिंह
2. उ0नि0 रामवशिष्ठ थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
3. का0 गिरजेश कुमार, का0 विजय यादव पाण्डेय, का0 बृजेश चौहान ,का0 विकास यादव थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती ।