पुलिस ने प्रदेश के 33 टॉप मोस्ट अपराधियों की लिस्ट बनाई,मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, ब्रजेश सिंह जैसे अपराधियों का है नाम, होगी कार्यवाही


उत्तर प्रदेश के कानपुर गोलीकांड के बाद सूबे की पुलिस जाग गई है. योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने प्रदेश के 33 टॉप मोस्ट अपराधियों की लिस्ट बनाई है. इसमें मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, ब्रजेश सिंह जैसे अपराधियों का नाम है. इसके अलावा लिस्ट में सुंदर भाटी, अनिल दुजाना, अनिल भाटी, अमित कसाना, उमेश राय, बब्बू श्रीवास्तव जैसे अपराधियों का नाम है.



मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी इस समय पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है. प्रदेश के माफिया नेताओं में मुख्तार अंसारी का नाम पहले पायदान पर माना जाता है. 1988 में पहली बार हत्या के एक मामले में उसका नाम आया था. हालांकि पुलिस उसके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं जुटा पाई थी. लेकिन इस बात को लेकर वह चर्चाओं में आ गया था. 1995 में मुख्तार अंसारी ने राजनीति की मुख्यधारा में कदम रखा. 1996 में मुख्तार अंसारी पहली बार विधानसभा के लिए चुना गया.



जुर्म की दुनिया में पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद का भी बड़ा नाम है. अतीक अहमद अहमदाबाद के एक जेल में बंद है. अतीक अहमद 2004 में समाजवादी पार्टी से सांसद था और उस पर 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या का आरोप लगा था.



सीएम योगी की पुलिस ने ये अपराधियों की ये लिस्ट तब बनाई है जब कानपुर गोलीकांड को लेकर वह सवालों के घेरे में है. इस गोलीकांड के बाद चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय तिवारी को सस्पेंड भी कर दिया गया है.


पुलिस से ही जुड़े कुछ अफसरों ने अपराधी विकास दुबे को पुलिस रेड की पूर्व सूचना दे दी थी. पुलिस की जांच में चौबेपुर के थानाध्यक्ष और कुछ दूसरे सिपाहियों का नाम आया था.