प्रत्येक स्काउट,गाइड और यूनिट का ऑन लाईन पंजीकरण अनिवार्य-कुलदीप सिंह



  1.  बस्ती।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड प्रादेशिक मुख्यालय के तत्वाधान में दिनांक 14 से 20 जुलाई की अवधि में ऑनलाइन आई.टी. जिला समन्वयकों के प्रशिक्षण में आज ओ.वाई.एम.एस. पोर्टल पर यूनिट को ऑनलाइन करना, वेबसाइट के बारे में जानकारी, वीडियो एडिटिंग करना, ऑनलाइन प्रशिक्षण कराना, इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई।


जिला को-ऑर्डिनेटर आई टी स्काउट कुलदीप सिंह और जिला को-ऑर्डिनेटर गाइड सत्या पाण्डेय ने जनपद बस्ती ने ऑन लाईन प्रतिभागियों में शामिल रहे।


कुलदीप सिंह और सत्या पाण्डेय ने बताया कि किसी प्रकार के स्काउट गाइड प्रशिक्षण के लिए प्राथमिक स्तर,माध्यमिक विद्यालयों और महा विद्यालय स्तर तक के प्रत्येक कब,बुलबुल,स्काउट, गाइड,रोवर, रेंजर और उनकी यूनिट का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है,इसके उपरांत ही प्रवेश,प्रथम सोपान,द्वितीय सोपान,तृतीय सोपान,राज्य पुरस्कार, राष्ट्रपति पुरस्कार आदि के लिए प्रतिभागियों को अवसर प्रदान किया जा सकता है।



इस अवसर पर अजय कुमार सिंह प्रादेशिक मुख्यालय आयुक्त (आई.टी.) श्री आनंद सिंह रावत प्रादेशिक सचिव एवं श्री राजेन्द्र सिंह हंसपाल प्रादेशिक संगठन आयुक्त (स्काउट) ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।