प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद श्रीमती वीना कुमारी मीना ने ब्लाॅक हर्रैया के कंटेनमेंट जोन नारायणपुर तिवारी का निरीक्षण कर गांव वासियों से कोरोना जांच कराने की अपील की


बस्ती 28 जुलाई  2020 सू०वि०, उत्तर प्रदेश शासन की प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद श्रीमती वीना कुमारी मीना ने ब्लाॅक हर्रैया के कंटेनमेंट जोन नारायणपुर तिवारी का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने ग्राम प्रधान के माध्यम से नागरिकों से अपील किया कि वे जल्द से जल्द अपनी कोरोना जांच करा लें। इस गांव से अभी तक कुल 11 कोरोना पॉजिटिव केस है। उन्होंने कहा कि गांव के 55 वर्ष से ऊपर की आयु के व्यक्तियों तथा गंभीर रोगों से बीमार लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाना अनिवार्य है।


         इसके अलावा गर्भवती महिलाओं तथा 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों की सुरक्षा के लिए यह जांच आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि कंटेनमेंट एरिया में पूरी अवधि में आवश्यक सामानों की उपलब्धता कराई जाएगी। इस दौरान सभी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मास्क अवश्य लगाएं, व्यक्तिगत साफ-सफाई तथा गांव में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।


        उन्होंने सीडीओ को निर्देश दिया कि मेडिकल टीम द्वारा जो भी सैंपल एकत्र कर जिला अस्पताल भेजा जाता है, उसको वहां पर प्राप्त करने तथा जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाने की पूरी व्यवस्था करें। इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ तथा वाहन भी लगाएं।


     ग्राम प्रधान श्रीमती इंद्रावती देवी ने बताया कि 39 लोगों ने अपना कोरोना सैंपल दे दिया है। अन्य लोगों को भी टेस्ट करवाने के लिए कहा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सीएमओ डॉ० ए0 के0 गुप्ता, आरएफसी श्रीप्रकाश मिश्र, डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ तिवारी पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र उपस्थित रहे।


        इसके पूर्व प्रमुख सचिव ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने ओपीडी तथा पीकू एवं बुखार जांच केंद्र का निरीक्षण किया एवं स्टॉप, उपकरण, दवा, मशीनों के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर उन्हें तत्काल अवगत कराया जाए ताकि इसके लिए वे शासन स्तर पर प्रयास कर सकें।


.                                           .....................................