प्रदेश में कानून का राज खत्म है,अपराधी अब पुलिस पर भी गोली चलाने से नहीं चूक रहे:- अंकुर वर्मा,पुलिसकर्मियों के परिजनों को नौकरी,आर्थिक सहायता दे सरकार


बस्ती । कानपुर जनपद के चौबेपुर में अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर 8 पुलिसकर्मियों को जान से मार देने की घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया है और अपराधी अब पुलिस पर भी गोली चलाने से नहीं चूक रहे हैं। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। मांग किया कि अपराधियों के हाथों जो 8 पुलिसकर्मी वीरगति को प्राप्त हुये हैं उनके परिवारो के एक-एक सदस्य को नौकरी देने के साथ ही तत्काल एक-एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाय। अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराया जाय।


जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर श्रद्धांजलिसभा अर्पित कर वीरगति को प्राप्त 8 पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रामजियावन, कर्नल ए.के.सिंह, गंगा मिश्रा, विश्वनाथचौधरी, संदीप श्रीवास्तव, डॉ वाहिद सिद्दकी, गिरजेश पाल, रविन्द्र सिंह,शेर मोहम्मद, अनुराग पाण्डेय, महेंद्र श्रीवास्तव, अलीम अख्तर, मनोज सिंह, सलीम अहमद आदि शामिल रहे।