प्रदेश के दुग्ध आयुक्त एवं जिले के नोडल अधिकारी शशि भूषण लाल सुशील ने कोविड-19 के बचाव के लिए की गयी तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया

बस्ती, 10 जुलाई 2020 सू०वि०, प्रदेश के दुग्ध आयुक्त एवं जिले के नोडल अधिकारी शशि भूषण लाल सुशील ने जिले में कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के लिए की गयी तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान उन्होंने कस्बों में पाया है कि लोग मास्क का उपयोग कम कर रहे हैं इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। 


         उन्होंने कहा कि जहां पर अधिक लोग एकत्र होते हैं वहां कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका अधिक रहती है, इसलिए मास्क के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संभावित मरीजों की खोजबीन एवं उनके सर्विलांस के लिए डोर टू डोर टीम की व्यवस्था की गयी है। अधिकारीगण सुनिश्चित करें कि 60 वर्ष से अधिक आयु, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाएं तथा गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की पहचान हो सके। 



         उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पूरे प्रदेश में तीन दिन के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है, इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें। वे स्वयं भी क्षेत्र मेंं भ्रमण के दौरान इसका निरीक्षण करेंगे।


         जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोविड-19, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान, 10, 11 एवं 12 जुलाई को संचालित विशेष स्वच्छता अभियान एवं बाढ़ की तैयारियों के बारे में जानकारी दिया।


       बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एडीएम रमेश चन्द्र, सीएमओ डा0 ए0के0 गुप्ता, सभी उपजिलाधिकारी, एसीएमओ, प्रभारी चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, डब्ल्यू एच ओ एवं यूनीसेफ के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Popular posts
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
इस्लामपुर पश्चिम बंगाल शाखा द्वारा स्वैच्छिक विषय पर आयोजित राष्ट्रीय ऑनलाइन काव्यगोष्ठी संपन्न ।
Image