प्राथमिक विद्यालय सुअरहा में जलनिकास की ब्यवस्था न होने से सकूल में भरा पानी,जिम्मेदार बेखबर


 विकास खंड कुदरहा के प्राथमिक विद्यालय सुअरहा में जलभराव एक बहुत बड़ी समस्या है जिससे पता ही नहीं चलता है कि स्कूल में जल है या जल में स्कूल , अभी फिलहाल कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद है फिर भी स्टाफ को आने का आदेश है , स्कूल के स्टाफ को विभिन्न दुश्वारियों का सामना करना पड़रहा है जल भराव के कारण स्कूल में आते दिन सांप विचछु निकलते रहते हैं जिससे कि स्टाफ में भय का माहौल बना रहता हैऔर जिससे बीमारी फैलने की भी आशंका बनी रहती है इस मामले में प्रधानाचार्य अमित कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जलनिकासी की ब्यवस्था न होने से पानी भरा हुआ है , जिसको लेकर हमने ग्राम प्रधान को भी अवगत कराया है लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं