फीस माफी को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी के बस्ती के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी ने जिलाधिकारी बस्ती को लिखा खुला पत्र


बस्ती:- हिन्दू युवा वाहिनी के बस्ती के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी ने जिलाधिकारी बस्ती को खुला पत्र लिख कर मांग की कि लाक डाउन पीरियड में छात्र छात्राओं के माता पिताओं की अर्थिक स्थित बहुत खराब हो गई है अतः यह आपके अधिकार क्षेत्र में है कि सभी निजी विद्यालयों को आप निर्देशित करें कि जबरन वसूली न की जाए,


(देखे पत्र) 


सेवा मे 


           श्रीमान जिलाधिकारी महोदय


 जनपद बस्ती 


महोदय आपका ध्यान आकृष्ट कराते हुए विनम्रता पूर्वक आग्रह करता हूं कि निजी विद्यालयों में फीस को लेकर आजकल अभिभावक अत्यधिक परेशान हैं ज्यादातर अभिभावक कोरोना वायरस से उत्पन्न कोविड-19 नामक वैश्विक महामारी से आर्थिक रूप से लगभग 80% परिवार जूझ रहा है ऐसे में बिना पढ़ाई कराएं विद्यालय प्रबंधकों द्वारा अभिभावकों से जबरन फीस के नाम पर वसूली की जा रही है मेरा आपसे विनम्र आग्रह हर कार्य शासनादेश से नहीं होता जिलाधिकारी का भी अधिकार क्षेत्र बहुत बड़ा होता है ऐसे में नवंबर माह तक आपसे विनम्र आग्रह है कि अभिभावकों से इंटरनेट से पढ़ाई (लाइव क्लास) के नाम पर जबरन फीस ना लिया जाए यह आपके अधिकार क्षेत्र में है कि सभी निजी विद्यालयों को आप निर्देशित करें कि जबरन वसूली न की जाए, जहां देश की सरकार नवंबर माह तक सभी गरीब परिवारों को निशुल्क राशन देने की बात कह रही है इसे यह प्रतीत होता है कि सरकार का भी अनुमान यही है कि लगभग 80% लोग अत्यंत ही परेशानी की अवस्था में है स्कूल की फीस जमा करने की अवस्था में नहीं है बड़ी बड़ी बिल्डिंग ,बड़ी-बड़ी इमारतें बनाकर स्कूल चलाने वाले विद्यालय मालिक अगर इस वैश्विक महामारी में स्कूल की फीस माफ नहीं कर सकते तो ऐसे मालिकों को विद्यालय चलाने का अधिकार नहीं होना चाहिए दूसरी तरफ छोटे-छोटे विद्यालय निजी विद्यालय लोगों की पीड़ा समझ कर सहयोग के भाव से कार्य कर रहे हैं ऐसे में परेशान अभिभावकों की पीड़ा समझ कर न्याय दिलाने की कृपा करें 


                            भवदीय। अजय अज्जू हिंदुस्तानी


 जिला प्रभारी हिंदू युवा वाहिनी जनपद बस्ती