पंचायत भवन तथा सामुदायिक शौचालय हेतु गैर विवादित भूमि की तलाश करने हेतु सभी उपजिलाधिकारियों को डीएम ने दिया निर्देश

बस्ती 08 जुलाई 2020 सू०वि०, जिले में 467 पंचायत भवन तथा 611 सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए भूमि का प्रस्ताव देने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि पंचायत भवन के लिए 125 वर्गमीटर तथा सामुदायिक शौचालय के लिए 80 वर्गमीटर भूमि की आवश्यकता है। 


         उन्होने कहा कि पंचायत भवन 08 कमरे का बनेगा तथा जिले के सभी गाॅव में बनाया जायेंगा। उन्होने निर्देश दिया है कि भूमि निर्विवाद होनी चाहिए। सामुदायिक शौचालय की भूमि आबादी के करीब होनी चाहिए। उन्होने निर्देश दिया कि 12 जुलाई तक सभी भूमि का प्रस्ताव उपलब्ध कराये। सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि 291 पंचायत भवन की भूमि चिन्हित हो गयी है। 


           जिलाधिकाकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को 03 दिन के भीतर आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र के आवेदन पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एंव ग्रामीण, डूडा द्वारा बनवाई जा रही सड़को तथा टेलरिंग शाॅप योजना में आवेदन पत्रों तथा वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों का सत्यापन रिपोर्ट एक सप्ताह में भेजवाये।


        जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील सदर के अन्तर्गत ब्लाक तथा नगर क्षेत्र के लिए सीडीपीओ का कार्यालय भवन बनाया जाना है। इसके अलावा दो आगनबाड़ी केन्द्र भवन बनाये जायेंगे। इसका भूमि का प्रस्ताव  भी उपलब्ध कराये।  


         बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एडीएम रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ला, नीरज प्रसाद पटेल, आशाराम वर्मा विभागीय अधिकारी, तहसीलदारगण उपस्थित रहें।


 


------------ 


Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image