पैकोलिया पुलिस ने छापामार के चार जुआरियों को पकड़ा,मुक़दमा किया दर्ज


*बस्ती :- पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत* क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शिव प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना पैकोलिया शिवाकांत मिश्र मय पुलिस बल द्वारा आज दिनांक-26/07/20 को रेवटा प्राइमरी स्कूल के पास से अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए तलाशी व फड से ताश के 52 पत्ते व 3880 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार कर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 82/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुक्तदम पंजीकृत किया गया ।


*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-*


(1) बिशंभर पुत्र रामरूप ग्राम रेवटा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती |


(2) राजेश कुमार पुत्र जगदम्बा प्रसाद ग्राम रेवटा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती |


(3) गिरजेश प्रसाद पुत्र श्रीरामग्राम रेवटा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती |


(4) लालमन चौरसिया ग्राम रेवटा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती |


*बरामदगी का विवरण:-*


(1) ताश के 52 पत्ते |


(2) रुपये 3880/- |


*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण:-* 


(1) प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र थाना पैकोलिया जनपद बस्ती


(2) आरक्षी अभिषेक सिंह थाना पैकोलिया जनपद बस्ती |


(3) आरक्षी अमित यादव थाना पैकोलिया जनपद बस्ती |


(4) आरक्षी गिरजा शंकर वर्मा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती |


(5) आरक्षी रविश कुमार यादव थाना पैकोलिया जनपद बस्ती |