बस्ती 23 जुलाई 2020 सू०वि०, आज 23 जुलाई को विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 07 कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये 03 स्थायी तथा 04 संविदा एंव आउटसोर्सिंग के कर्मचारी है।
नयी व्यवस्था के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी के एमओआईसी प्रत्येक दिन उपस्थिति एवं अनुपस्थिति का ब्योरा व्हाट्सएप के माध्यम से जिलाधिकारी को उपलब्ध कराते है। 23 जुलाई को अनुपस्थित सभी कर्मचारी ने अपने अनुपस्थिति के बारे में कोई सूचना कार्यालय को नही दिया था।
स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी रूधौली में यूडीसी सुरेंद्र बहादुर, भानपुर में बीएचडब्ल्यू शिव शंकर, कप्तानगंज में डीआरए प्रियंका पांडे ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।
इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में रुधौली में एलएमओ आरबीएसके डॉक्टर यास्मीन, मरवटिया में एसटीएस राहुल कुमार, बनकटी में डीपीएम संतोष कुमार सिंह, गौर में एसटीएस अवनीश कुमार श्रीवास्तव ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।
----------