नो वर्क नो पे,लागू कर अनुपस्थिति कर्मचारियों का वेतन काटने का डीएम ने दिया आदेश


बस्ती 23 जुलाई 2020 सू०वि०, आज 23 जुलाई को विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 07 कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये 03 स्थायी तथा 04 संविदा एंव आउटसोर्सिंग के कर्मचारी है। 


            नयी व्यवस्था के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी के एमओआईसी प्रत्येक दिन उपस्थिति एवं अनुपस्थिति का ब्योरा व्हाट्सएप के माध्यम से जिलाधिकारी को उपलब्ध कराते है। 23 जुलाई को अनुपस्थित सभी कर्मचारी ने अपने अनुपस्थिति के बारे में कोई सूचना कार्यालय को नही दिया था। 


              स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी रूधौली में यूडीसी सुरेंद्र बहादुर, भानपुर में बीएचडब्ल्यू शिव शंकर, कप्तानगंज में डीआरए प्रियंका पांडे ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। 


             इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में रुधौली में एलएमओ आरबीएसके डॉक्टर यास्मीन, मरवटिया में एसटीएस राहुल कुमार, बनकटी में डीपीएम संतोष कुमार सिंह, गौर में एसटीएस अवनीश कुमार श्रीवास्तव ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। 


 


      ----------


Popular posts
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image