नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद द्वारा प्लास्टिक मुक्त दिवस पर प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया गया


ग़ाज़ियाबाद । नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा के निर्देशन और वरिष्ठ लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा के मार्गदर्शन में प्लास्टिक मुक्त दिवस और राष्ट्रीय वन महोत्सव के अंतर्गत प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया गया । 


इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के सभी ब्लॉकों में युवा मंडलो द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत के संकल्प के साथ आस पास के लोगो को जागरूक किया गया, साथ ही साथ महासंकट के इस काल मे प्रकृति को ओर अधिक सजाने के लिए वृक्षारोपण भी किया गया । कार्यक्रम में सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने वालों में विकास, नेहरू युवा मंडल, सारा; पवन, युवा उत्थान क्लब, कनौजा; शारिफ अहमद, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक; तालिब, युवा विकास मंडल, कंचन पार्क; मोहित कुमार, नेहरू युवा मंडल, नूरपुर; उबेद रहमान, नेहरू युवा मंडल, कुशालिया, विनोद कुमार, नेहरू युवा मंडल, नूरनगर सिहानी; इसके अलावा डिजिटल पोस्टर के माध्यम से कैफ खान, राष्ट्रीय युवा मंडल, विजयनगर और सनोवर खान उर्फ सोनू, अध्यक्ष कलाम युवा मंडल, अशोक विहार लोनी आदि रहे । 



इस अवसर पर लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा ने कहा कि आज के समय को देखते हुए प्लास्टिक हमारे ऊपर हावी होती जा रही है जो हमारी प्रकृति के लिए एक बड़ा खतरा है अतः नेहरू युवा केन्द्र इसे एक अभियान के रूप में लेकर लोगो को इस विषय मे जागरूक करने का कार्य कर रहा है । जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा ने युवा मंडलो द्वारा किया जा रहे कार्य की सराहना की और कहा कि इसी तरह युवा मंडल कार्य करते रहे नेहरू युवा केन्द्र उनके प्रोत्साहन के लिये उनके साथ है ।



Popular posts
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
इस्लामपुर पश्चिम बंगाल शाखा द्वारा स्वैच्छिक विषय पर आयोजित राष्ट्रीय ऑनलाइन काव्यगोष्ठी संपन्न ।
Image