मुंडेरवा करवल कॉलोनी में अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर पुलिस एवं आबकारी की दबिश के दौरान 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया ।अवैध शराब की भट्ठियों को नष्ट किया गया


जिलाधिकारी जनपद बस्ती द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में ,जिला आबकारी अधिकारी बस्ती के नेतृत्व में आज दिनांक 09/07/ 2020 को थाना मुंडेरवा के साथ करवल कॉलोनी में अवैध कच्ची शराब की पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई ।दबिश के दौरान 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया ।


 



अवैध शराब की भट्ठियों को नष्ट किया गया। तथा लगभग 600 किलो ग्राम महुआ लहन नष्ट किया गया ।इस टीम में थाना प्रभारी मुंडेरवा मय स्टाफ एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर, बस्ती आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4,भानपुर, बस्ती मय स्टाफ शामिल रहे।



आपको बता दें कि जनपद बस्ती के कई ऐसे क्षेत्र है जोकि कच्ची शराब बनाने के लिए जाने जाते रहे है, पर लगातार हो रही कार्यवाहियों से काफी हद तक इस काले कारोबार पर काबू पाया जा सका है, आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस जगह की कार्यवाई का जिक्र इस खबर में आप पढ़ रहे हैं, वह मुंडेरवा थाने के गेट पर स्थित है, बताया जाता है कि थाने से सटा करवल कालोनी में पाँच दशक से भी ज्यादा समय से कच्ची शराब का कारोबार किया जाता रहा है, और आज तक पुलिस इसे बंद नही करा सकी है, ऐसा भी नहीं हैकि यहाँ बन व बिक रही कच्ची शराब को बंद करवाने के लिए प्रशासन ने कदम नहीं उठाया, समय-समय पर पुलिस व आबकारी विभाग छापेमारी कर शराब सहित लहन व भट्टियों को नष्ट करता रहता है. मजे की बात यह है कि इस कारोबार को चलाने में केवल महिलाएं ही शामिल रहती है, यहाँ के पुरुषों के बारे में कहा जाता हैकि वह दूसरे जनपदों में जाकर कई तरह के अपराधों में शामिल रहते है.