मुंडेरवा करवल कॉलोनी में अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर पुलिस एवं आबकारी की दबिश के दौरान 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया ।अवैध शराब की भट्ठियों को नष्ट किया गया


जिलाधिकारी जनपद बस्ती द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में ,जिला आबकारी अधिकारी बस्ती के नेतृत्व में आज दिनांक 09/07/ 2020 को थाना मुंडेरवा के साथ करवल कॉलोनी में अवैध कच्ची शराब की पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई ।दबिश के दौरान 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया ।


 



अवैध शराब की भट्ठियों को नष्ट किया गया। तथा लगभग 600 किलो ग्राम महुआ लहन नष्ट किया गया ।इस टीम में थाना प्रभारी मुंडेरवा मय स्टाफ एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर, बस्ती आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4,भानपुर, बस्ती मय स्टाफ शामिल रहे।



आपको बता दें कि जनपद बस्ती के कई ऐसे क्षेत्र है जोकि कच्ची शराब बनाने के लिए जाने जाते रहे है, पर लगातार हो रही कार्यवाहियों से काफी हद तक इस काले कारोबार पर काबू पाया जा सका है, आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस जगह की कार्यवाई का जिक्र इस खबर में आप पढ़ रहे हैं, वह मुंडेरवा थाने के गेट पर स्थित है, बताया जाता है कि थाने से सटा करवल कालोनी में पाँच दशक से भी ज्यादा समय से कच्ची शराब का कारोबार किया जाता रहा है, और आज तक पुलिस इसे बंद नही करा सकी है, ऐसा भी नहीं हैकि यहाँ बन व बिक रही कच्ची शराब को बंद करवाने के लिए प्रशासन ने कदम नहीं उठाया, समय-समय पर पुलिस व आबकारी विभाग छापेमारी कर शराब सहित लहन व भट्टियों को नष्ट करता रहता है. मजे की बात यह है कि इस कारोबार को चलाने में केवल महिलाएं ही शामिल रहती है, यहाँ के पुरुषों के बारे में कहा जाता हैकि वह दूसरे जनपदों में जाकर कई तरह के अपराधों में शामिल रहते है.


Popular posts
बस्ती मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने चार्ज ग्रहण किया,2008 बैच के आईएएस है श्री सिंह
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
दिल्ली:- 12 साल के लड़के ने 18 साल की लड़की को किया गर्भवती, अस्पताल में बच्चे को जन्म देकर लड़की ने किया खुलासा
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 35वीं पुण्यतिथि को पत्रकारिता दिवस के रूप में में मनाया गया
Image