मेडिकल इन्फेक्शन प्रीवेन्शन टीम को निरीक्षण कर कोविड प्रोटोकॉल का उलंघन करने वाले निजी चिकित्सालयों का संचालन बंद कराने का डीएम ने दिया आदेश

बस्ती 10 जुलाई 2020 सू०वि०, मेडिकल इन्फेक्शन प्रीवेन्शन टीम द्वारा निजी चिकित्सालयों का निरीक्षण कर कोविड-19 प्रोटोकाल की जाॅच करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया है। कैम्प कार्यालय में आयोजित संचारी रोग अभियान एवं कोविड-19 की बैठक में उन्होने कहा कि जो चिकित्सालय प्रोटोकाल फाॅलो नही करते है उन्हे तत्काल बन्द कराकर उनके संचालक से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय। 


       उन्होने निर्देश दिया कि साॅरी एवं आईएलआई के मरीजों को चिन्हित करते हुए कोविड-19 की जाॅच जिला चिकित्सालय में करायी जाय। उन्होने संतोष व्यक्त किया कि सर्विलान्स टीम द्वारा साॅरी, आईएलआई, मधुमेह, कैंसर आदि कोमार्विड मरीजो का चिन्हाॅकन किया जा रहा है। ऐसे व्यक्तियों की कोविड-19 की जाॅच अवश्य करायी जाय। उन्होने निर्देश दिया कि ऐसे मरीजों की गूगलसीट डब्लूएचओ तथा यूनिसेफ को भी मानीटरिंग के लिए उपलब्ध करायी जाय।



        उन्होने यह भी निर्देश दिया कि सभी सर्विलान्स टीम यह सुनिश्चित करें कि एक व्यक्ति पर पल्सआक्सीलीटर का प्रयोग करने के बाद उसे सेनेटाइज अवश्य किया जाय। उन्होने निर्देश दिया कि ब्लाक स्तर पर गठित आरआरटीम द्वारा प्रतिदिन की कार्यवाही की शाम को रिपोर्ट अवश्य दी जाय। उन्होने कहा कि ट्रुनाट मशीन से किए जाने वाले मरीजो की जाॅच की रिपोर्ट अलग गूगलसीट पर बनायी जाय। 


       उन्होने कहा कि जेई/एईएस से बचाव एवं रोकथाम के लिए लाउडस्पीकर, माईक, पम्पलेट, आडियों से प्रचार-प्रसार कराया जाय। ग्राम प्रधान एवं आशा द्वारा उबालकर पानी पीने के लिए प्रचार-प्रसार कराया जाय।


---------------