लॉकडाउन में भी शनिवार और रविवार को शराब की दुकानें खुलेंगी, सरकार ने नियमो में किया संशोधन


लखनऊ। यूपी सरकार ने साप्ताहिक लॉकडाउन में शराब की दुकानों को खाेलने के लिए नियम में संसोधन कर दिया गया। अब लॉकडाउन में भी शनिवार और रविवार को शराब की दुकानें खुलेंगी। वीकेंड में लॉकडाउन होने के कारण शनिवार और रविवार को शराब की दुकान नहीं खुल पा रही थी। जिसको लेकर गुरुवार को शराब की दुकान खोलने को लेकर आदेश जारी किया गया।  


कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने वीेकेंड लॉकडाउन की घोषणा की थी। लॉकडाउन में आवश्यक सामान की दुकानें और अस्पताल ही खुले रहते थे। बाकी की सभी चीजों पर पाबंदी लगायी गयी थी। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि कोविड-19 और संचारी रोगों (इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू और कालाजार) के संक्रमण को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। आदेश के मुताबिक, इस दौरान प्रदेश में समस्त कार्यालय, शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। वहीं आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तिओं, कोरोना वॉरियर, स्वच्छताकर्मी को आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। रेलवे का आवागमन भी पूर्व की तरह ही जारी रहेगा। वहीं रेल से आने-जाने वाले व्यक्तियों के लिए बस की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।


इन दो दिन में रेल यात्रियों के लिए बस के परिचालन को छोड़कर राज्य में यूपी रोडवेज की सेवाएं बंद रखने के आदेश हैं । अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विमान सेवा पर रोक में छूट दी गई है। वहीं हवाई अड्डा से आने-जाने वालों पर भी प्रतिबंध लागू नहीं होगा। साथ ही साथ मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। ढाबे और पेट्रोल पंप भी खुले हैँ