लाल गंज:- बानपुर में एक युवक की रहस्यमय परिस्थतियों में मौत,परिजनों ने पट्टीदार पर आरोप लगाया


बस्ती :- लालगंज थाना क्षेत्र के बानपुर में एक युवक की रहस्यमय परिस्थतियों में मौत हो गई। घरवालों ने इसके लिए पट्टीदारों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ तहरीर थाने में दी है। शव लेकर थाने पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया। दबाव बढ़ता देख पुलिस ने उन्हीं पट्टीदारों पर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


बानपुर निवासी मृतक धर्मेन्द्र (28) के भाई जितेंद्र चौधरी ने तहरीर में लिखा है कि गांव के ही लखन चौधरी से उनके परिवार से भूमि विवाद चल रहा है। इसे लेकर दो माह पूर्व हुए विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। न्यायालय के आदेश पर उसी एनसीआर की विवेचना करने बुधवार को लालगंज पुलिस उसके घर गई थी। 


धर्मेन्द्र सहित उसके परिवार वालों से पूछताछ करके पुलिस चली गई। आरोप है कि कुछ ही देर बाद लखन चौधरी, उसके पुत्र मुकेश चौधरी , उमेश चौधरी के अलावा पुत्री पूनम धर्मेंद्र के दरवाजे पर चढ़ गए। अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद मामला शांत होने पर धर्मेंद्र के परिजन छत पर सोने चले गए। जबकि धर्मेंद्र अपने कमरे में चला गया। काफी देर के बाद जब धर्मेंद्र की पत्नी लक्ष्मी कुछ काम से नीचे आई तो कमरे में पति को फंदे से लटकता देख शोर मचाने लगी। आवाज सुनकर परिवार वाले नीचे आए। 


धर्मेंद्र को उतारकर निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह परिजन शव लेकर लालगंज थाने पहुंच गए। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सीओ रुधौली के समझाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सौंपा। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है।


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image