लाक डाउन में राजस्व कलेक्शन में आयी कमी को आगामी तिमाही में कार्ययोजना बना कर लक्ष्य पूरा करे सभी विभाग:- डीएम

बस्ती 08 जुलाई 2020 सू०वि०, वर्ष के प्रथम त्रैमास में कर करेत्तर, राजस्व प्राप्ति लाकडाउन के कारण लक्ष्य के अनुसार नही हो पायी है। लक्ष्य पूरा करने के लिए वर्ष के दूसरे त्रैमास में कार्ययोजना बनाकर संबंधित विभाग कार्यवाही सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिये। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि प्रवर्तन कार्य में तेजी लायें। पुलिस या जिला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग किया जायेंगा। राजस्व प्राप्ति की कार्ययोजना को अभियान के रूप में संचालित करें।


       जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि कर एवं करेत्तर राजस्व के वार्षिक लक्ष्य रू0 51857 लाख के सापेक्ष 6185 लाख रूपये जो लगभग 12 प्रतिशत है की वसूली हुयी है। जिलाधिकारी ने मण्डी समिति, नगर पालिका बस्ती, नगर पंचायत बभनान के राजस्व वसूली 0 प्रतिशत होने पर असंतोष व्यक्त किया तथा सुधार करने का निर्देश दिया। 


        बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। उन्होने आबकारी, विद्युत, स्टाम्प एवं निबन्धन, वाणिज्यकर, परिवहन, खनन, भू-राजस्व एंव अन्य विभागों का राजस्व प्राप्ति का समीक्षा किया। बाट माप विभाग को निर्देश दिया कि वे व्यापारियों की सूची बनाकर उनके बाटमाप की स्टैम्पिंग करे तथा प्रति माह रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 


         उन्होने भूमि के सर्किल रेट पुनरीक्षण की समीक्षा किया। इस संबंध में केवल भानपुर तथा रूधौली से रिपोर्ट प्राप्त हुयी है। उन्होने सदर एंव हर्रैया के उप जिलाधिकारीगण को आकंलन रिपेार्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 


        प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में लाभार्थी के आधार कार्ड से  मिसमैच नाम एंव नम्बर का सत्यापन प्रतिदिन करने तथा रिपोर्ट शाम तक भेजने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। बैठक का संचालन एडीएम रमेश चन्द्र ने किया। इसमें उप जिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ला, नीरज प्रसाद पटेल, आशाराम वर्मा विभागीय अधिकारी, एआईजी स्टाम्प एमके शुक्ला, तहसीलदारगण उपस्थित रहें।


-------------


Popular posts
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह की मोटरसाइकिल को चोरी करके फूकने वाला गिरफ्तार,अभियुक्त के पास गाजा,असलहा भी बरामद
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image