कोरोना संकट के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रवासी श्रमिकों का दिल जीत लिया- सिद्धार्थनाथ सिंह


बस्ती । कोरोना संकट काल में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवासी श्रमिकों की सेवा के साथ ही मरीजों के त्वरित इलाज में सबसे बेहतर कार्य किया। पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने पात्र लोगों की सेवा किया और जरूरतमंद परिवारों के जन धन खाते में रूपया देने के साथ ही सबको खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। यह विचार प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने गुरूवार को बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के वर्चुअल रैली को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये व्यक्त किया। केन्द्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यों की विस्तार से चर्चा करते हुये सिद्धार्थनाथ ने कहा कि जब सरहद पर भारत-चीन के बीच तनाव बढा तो प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी स्वयं लद्दाख पहुंचे और सैनिकों का हौसला बढाया। चीन को अपने कदम पीछे खीच लेने पड़े। भारत अब आत्मनिर्भर होने की ओर है और अनेक मोर्चो पर रचनात्मक कार्य किये जा रहे हैं। उन्होने बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और सदर विधायक दयाराम चौधरी के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि कोरोना संकट के समय प्रवासी मजदूरों को भोजन, नाश्ता, दवा, मोदी किट के साथ ही चप्पल आदि उपलब्ध कराकर संकट के क्षणों में उनका सहयोग किया।


वर्चुअल रैली में सदर विधायक दयाराम चौधरी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर विस्तार से सम्बोधित करते हुये कहा कि मुण्डेरवा चीनी मिल की स्थापना जहां विधानसभा क्षेत्र के लिये बड़ी उपलब्धि है वहीं अबाध विद्युत आपूर्ति के लिये कटया और व्यौतहरा में दो विद्युत उप केन्द्र स्थापित कराये गये, अमहट घाट पर नये पुल का उदघाटन हो चुका है। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से भद्रेश्वरनाथ, कड़र, देवरिया आदि मंदिरों का नये सिरे से सौन्दर्यीकरण कराया गया है। 


रैली की अध्यक्षता करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि भाजपा सरकार में सबका साथ, सबका विकास का लक्ष्य साधा जा रहा है। संकट की इस घड़ी में प्रवासी कामगारों को रोजगार देने की दिशा में अनेक योजनायें संचालित की जा रही है। कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही कोरोना संकट काल में जरूरतमंदों का सहयोग किया गया जिसका सिलसिला लगातार जारी है। उन्होने कहा कि सेवा ही संगठन है के संकल्प को लेकर भाजपा पं. दीन दयाल उपाध्याय के अन्त्योदय विचार कर गरीबों के घरों में खुशहाली ला रही है। संचालन जिला मंत्री वैभव पाण्डेय ने किया। इस रैली में अपने लैपटाप व मोबाइल फोन से हजारों की संख्या में लोग जुड़े रहे और नेताओं के विचारों को सुना।