कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता अभियान एवं संवेदीकरण अभियान 05 जुलाई से 15 जुलाई तक संचालित होगा, प्रत्येक घर तक होगी जांच:- डीएम

बस्ती 04 जुलाई 2020 सू०वि०, पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना वायरस महामारी के प्रति घर-घर जाकर जागरूकता अभियान एवं संवेदीकरण अभियान 05 जुलाई से 15 जुलाई तक संचालित किया जाएगा। शासन के उक्त निर्णय की जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य कोरोना से मृत्यु दर कम करना तथा कोरोना के फैलाव को नियंत्रित करना है।


         पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि भ्रमण के दौरान टीम कोरोना वायरस के लक्षण- बुखार, खांसी एवं सांस लेने में दिक्कत की जानकारी लेगी। टीम प्रत्येक घर पर एक स्टीकर चस्पा करेगी, जिस पर एक फोन नंबर लिखा होगा। कोरोना का लक्षण पता चलने पर रोगी को इस नंबर पर फोन करना होगा।



        उन्होंने बताया कि टीम शुगर, उच्च रक्तचाप, कैंसर, हृदय रोग तथा हाईरिस्क लोगों को चिन्हित करना है। प्रत्येक टीम प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सर्वे करेगी तथा शाम को ब्लॉक पर रिपोर्ट देगी। जिले में 746 टीमें गठित की गई हैं।


          उन्होंने बताया कि टीम में 2 सदस्य आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्री होंगी। टीम के कार्यों को मॉनिटर करने के लिए सुपरवाइजर भी तैनात होंगे। जिलाधिकारी ने इस अभियान में स्वयंसेवी संगठनों, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ का सहयोग प्राप्त करने का निर्देश दिया है।


          उन्होंने महिला एवं बाल विकास, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, राजस्व, कृषि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बेहतर तालमेल से अभियान संचालित करने का निर्देश दिया है।



              डॉक्टर जलज ने अभियान की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि टीम किसी के घर के अंदर नहीं जाएगी। वहां किसी चीज को छुएगी नहीं। बार-बार हाथ धोएगी। सेनीटाइज करेगी। मास्क का नियमित प्रयोग करेगी।


           बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सीएमओ जेपी त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना, डॉ०फखरेयार हुसैन, डॉ० सीके वर्मा,डॉ०सी एल कनौजिया, उप जिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ला,नीरज पटेल, आसाराम वर्मा,डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि डॉ० संजय त्रिपाठी, इंद्रपाल सिंह, सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी, सभी सीएचओ तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।