कोरोना काल में पार्लर जैसा चाहिए रिजल्ट तो घर पर मैनीक्योर करते हुए ना करें यह गलतियां


 अमूमन अपने हाथों का ख्याल रखने के लिए मैनीक्योर करती हैं। शरीर के अन्य हिस्सों की अपेक्षा हाथों को अधिक केयर की जरूरत होती है। दरअसल, महिलाओं को काफी समय अपने हाथों को पानी व डिटर्जेंट में रखना पड़ता है और साबुन व पानी की मार के कारण उनके हाथ रूखे हो जाते हैं। इस स्थिति में हाथों का ख्याल रखने का सबसे अच्छा तरीका है मैनीक्योर करना। वैसे तो मैनीक्योर करवाने के लिए पार्लर का रूख भी किया जा सकता है, लेकिन इन दिनों कोरोना संक्रमण के डर के कारण अभी भी महिलाएं पार्लर जाने से बच रही हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो खुद घर पर भी बेहद आसान तरीके से मैनीक्योर कर सकती हैं। हालांकि आपको कुछ गलतियों से बचना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं−


ब्यूटी केयर एक्सपर्ट बताते हैं कि मैनीक्योर करने के लिए आपको कई तरह के टूल्स को यूज किया जाता है। वैसे तो पार्लर में टूल्स की क्लीनिंग पर खासतौर पर फोकस किया जाता है, लेकिन अगर आप घर पर हैं तो आपको इस जरूरी स्टेप को मिस नहीं करना चाहिए। अगर आप टूल्स को अच्छी तरह क्लीन नहीं करतीं तो ऐसे में उसकी लगी गंदगी व बैक्टीरिया आपके हाथों व नाखूनों में चले जाते हैं। इसलिए इस्तेमाल से पहले हमेशा टूल्स को डिसइंफेक्ट करें और इस्तेमाल के बाद भी उन्हें अच्छी तरह साफ करके ही रखें।


बेस कोट ना लगाना


मैनीक्योर करते हुए एक सबसे जरूरी स्टेप जिसे अक्सर महिलाएं मिस कर देती हैं और वह है बेस कोट लगाना। ब्यूटी केयर एक्सपर्ट के अनुसार, मैनीक्योर करते हुए नेल्स पर बेस कोट लगाना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि बेस कोट आपके नेल्स के लिए एक प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करता है। आसान शब्दों में समझा जाए तो यह नेल्स का प्राइमर है, इसलिए हर बार मैनीक्योर करते हुए नेलपेंट लगाने से पहले बेस कोट को जरूर लगाएं।


जब कभी नेलपेंट लगाते हुए आपसे कुछ गड़बड़ होती है तो महिलाएं क्यू−टिप का इस्तेमाल करती हैं। यकीनन यह आपको एक अच्छा आईडिया लगे, लेकिन ब्यूटी केयर एक्सपर्ट इसे सही नहीं मानते। ब्यूटी केयर एक्सपर्ट बताते हैं कि कॉटन के छोटे−छोटे स्टैंड्स आपकी नेल पॉलिश में चिपक जाते हैं, जिससे आपको लुक खराब हो जाता है। इसलिए आप करेक्शन के लिए क्यू−टिप की जगह बेहद थिन मेकअप ब्रश या फिल नेलपेंट रिमूवर का भी सहारा ले सकती हैं।


मिताली जैन