खैर साहब के सपनों पर लगा ग्रहण,मदरसे की जमीन पर खड़े हुए कई विवाद


बस्ती।खैर ट्रस्ट से जुड़ी जमीन को लेकर आए दिन नए विवाद सामने आ रहे हैं खैर साहब ने जिन सपनो के साथ वह टूटता नजर आ रहा है। ताजा मामला खैर साहब के मकबरे के बगल में स्थापित अब्दुल खैर मदरसा व लड़कियों की दीनी तालीमात को लेकर निसवा की स्थापना किया गया ।बेगम खैर की मौत के बाद निसवा तो बंद हो गया लेकिन मदरसा अभी भी संचालित हो रहा है मदरसे के संचालक मौलाना अब्दुल रब की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य नीलोफर उस्मानी व अकरम खा मुतवल्ली खैर ट्रस्ट ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मौलाना अब्दुल रब पर अवैध वसूली मदरसे की जमीन व भवन पर कब्जा कर उसे किराए पर देने का आरोप लगाया है इसको लेकर अब्दुल रब ने शिकायती पर का जबाब देते हुए कहा कि बेगम खैर की प्रधानाचार्य व खैर ट्रस्ट के मुतवल्ली अकरम खा पर गंभीर आरोप लगाये कहा कि जमीन को खाली करा कर अपने चहेतों के हाथों में सौंपना चाहते हैं ताकि जमीन पर हॉस्पिटल व दुकाने तथा अन्य चीजें बन सके उनकी नियत खैर साहब के सपनों को पूरा करना नहीं बल्कि उनकी जमीन को हड़पना है वही अकरम खान ने कहा कि मैं उस जमीन को खाली कराना चाहता हूं ताकि वहां लड़कियों के लिए हॉस्टल बन सके।