कंटेनमेंट जोन में प्रत्येक घर पर क्या करे और क्या न करें का स्लोगन चस्पा होगा,लोगों से पालन करने की डीएम ने अपील की

 



बस्ती। लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए आम जन की सुरक्षा बगैर सतर्कता संभव नहीं है। इन स्थितियों को लेकर डीएम आशुतोष निरंजन सतर्कता के दृष्टिगत नई पहल की है। इसके तहत कोविड-19 के कारण घोषित कंटेनमेंट जोन में प्रत्येक घर को क्या करें क्या न करें का फ्लायर यानी स्लोगन चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। इसकी जिम्मेदारी सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को दी गई है।


बुधवार को डीएम ने इसे लेकर थोड़ी सख्ती भी बरतनी शुरू कर दी है। उन्होंने सभी एमओआईसी को पत्र लिखकर सचेत किया है कि वे फ्लायर चस्पा करने में कोई लापरवाही न बरतें अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पत्र में डीएम ने कहा है कि नोडल आफिसर डॉ. अशोक चंद्रा ने अवगत कराया है कि स्वास्थ्य विभाग इन निर्देशों का शत प्रतिशत पालन नहीं कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि निर्देश का पालन करते हुए इस प्रक्रिया को तत्काल पूरा कराएं अन्यथा की स्थिति में इसे अवहेलना मानते हुए कार्रवाई होगी।


डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि कोरोना से बचाव को सतर्कता बेहद जरूरी है। इसको लेकर प्रशासन लगातार प्रयासरत है। कंटेनमेंट जोन में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। आवागमन पर प्रतिबंध लगाने के साथ लोगों को सचेत करने के लिए क्या करें क्या न करें का फ्लायर चस्पा करना भी जरूरी है। प्रशासन आम लोगों की सुरक्षा को लेकर चौकसी बरत रहा है।


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image