कांग्रेस ज्वाइन करना मेरी सबसे बड़ी भूल,बसपा में मेरी घर वापसी हुई है,बीजेपी की चालों से जनता का मोहभंग,2022 में बहन जी की सरकार बनेगी:- राजकिशोर सिंह बसपा नेता


बस्ती,16 जुलाई बस्ती जिले के कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री राज किशोर सिंह अपने साथियों के साथ कांग्रेस को छोड़ बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर ली है आज आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि पहला चुनाव विधानसभा का बसपा के ही टिकट पर लड़ा और जीत हासिल की जीत हासिल करने के बाद विधानसभा पहुंचे थे. 


ज्ञात हो कि बसपा शासन में तत्कालीन मायावती ने राज किशोर सिंह को सबसे कम उम्र में कैबिनेट में मंत्री पद नवाजा था बसपा की सरकार में राज किशोर सिंह मायावती के बेहद करीबी कैबिनेट मंत्रियों में से एक थे 



लेकिन बाद में राज किशोर सिंह ने बसपा को छोड़ दिया और सपा में शामिल हो गए और सपा सरकार में कैबिनेट में मंत्री बनाए गए. काफी लंबे समय तक उद्यान विभाग के मंत्री राज किशोर सिंह के ऊपर सपा सरकार में कई आरोप लगे और अंततः उन्हें सपा को छोड़ना पड़ा,पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी का टिकट भी नहीं मिला फिर वे कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिया,लेकिन अब काग्रेस से भी मोहभंग हो जाने के कारण अपनी मुल पार्टी लेअब बसपा ज्वाइन कर लिया,पार्टी ज्वाइन करने के बाद पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह काफी भावुक हुए उन्होंने कहा कि आज भी बहन जी मुझे छोटे भाई की तरह मानती हैं उनसे मिलने के बाद मुझे काफी अफसोस भी हुआ पार्टी छोड़ने का अब हम अपना खून पसीना पार्टी के लिए लगा देंगे और बसपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बनाएंगे वही पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर राज किशोर सिंह ने कहा मेरी घर वापसी हुई है बसपा में कांग्रेस सिर्फ मठाधीशओं की पार्टी है और मठाधीश ही नहीं चाहते कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने उन्होंने यह भी कहा कांग्रेसी बनना हमारी सबसे बड़ी भूल थी जो कि अब 2022 में बसपा की सरकार बनाएंगे’ 



      बसपा में वापसी के बाद राज किशोर सिंह की पहली प्रेस कान्फ्रेंस हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए पूर्व सांसद बस्ती गोरखपुर मंडल प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बृज किशोर सिंह उर्फ डिंपल जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सानू पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह राणा नागेश प्रताप सिंह एवं खादिम हुसैन मौजूद रहे