कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर ने अधिकारी के न आने पर चस्पा किया ज्ञापन,डीजल, पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि को लेकर था ज्ञापन


बस्ती । डीजल, पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि को लेकर आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को सरकार विरोधी नारे लगाते हुये कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में बस्ती सदर तहसील मुख्यालय पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुये प्रदर्शन किया और जब ज्ञापन लेने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो कांग्रेस अध्यक्ष ने ज्ञापन को उप जिलाधिकारी कार्यालय के चस्पा कर दिया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जनपद के सभी चार तहसील मुख्यालयों बस्ती सदर, हर्रैया, रूधौली और भानपुर में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा और डीजल, पेट्रोल की कीमतों में जारी वृद्धि को वापस लेने की मांग किया। राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारियों के माध्यम से भेजा गया।


कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि चार तहसील मुख्यालयों में प्रदर्शन के दौरान बस्ती सदर में ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ हर्रैया में श्रीमती लबोनी सिंह, रूधौली- मो. रफीक खान और भानपुर में विश्वनाथ चौधरी को प्रभारी बनाया गया था। उनके संयोजन में बरसात के बावजूद बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों से सरकार विरोधी नारे लगाते हुये डीजल, पेट्रोल कीमतों में वृद्धि वापस लेने की मांग किया। 


कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार को आम आदमी की कोई चिन्ता नहीं है। यह सरकार लगातार पेट्रों कीमतों में मूल्य वृद्धि कर कोरोना संकट काल में मंहगाई बढाने पर मजबूर कर रही है। सरकार संकट के समय हर मोर्चे पर विफल है। पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राम जियावन, प्रेमशकर द्विवेदी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, बाबूराम सिंह आदि ने कहा कि सरकार डीजल, पेट्रोल की कीमतों में मूल्य वृद्धि वापस ले। 


बस्ती सदर तहसील के धरना प्रदर्शन में संदीप श्रीवास्तव, विपिन राय, सुरेन्द्र मिश्रा, डा. दीपेन्द्र सिंह, सचिन शुक्ल, सभासद मो. सिद्दीक, डा. वाहिद सिद्दीकी, अनिल भारती, शकुन्तला देवी, नीलम विश्वकर्मा, अलीम अख्तर, गिरजेश पाल,कौशल त्रिपाठी, मो. युसुफ अंसारी, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, रूपेश पाण्डेय, धर्मेन्द्र वर्मा, अनुराग पाण्डेय, सूर्यमणि पाण्डेय, महेन्द्र श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, फैज अहमद, लवकुश गुप्ता, पंकज गौतम, अर्जुन कन्नौजिया, विक्रम चौहान, रंजीत चौहान, जगदीश शर्मा आदि शामिल रहे।