जिलाधिकारी सिद्दार्थनगर के कुक सहित 30 संक्रमित,बासी तहसील मे 8 संक्रमित


सिद्धार्थनगर। रविवार को कोरोना डीएम के किचन में घुस गया। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में डीएम के कुक समेत 30 लोग संक्रमित मिले हैं । इनमें सर्वाधिक आठ मरीज बांसी तहसील क्षेत्र के और छह नौगढ, बाकी अन्य ब्लॉक क्षेत्र के हैं। इन सभी मरीजों को सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज और निगरानी की जा रही है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार बांसी कोतवाली में तैनात एक पुलिस कर्मी और नौगढ़ पुलिस लाइन में तीन पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं। डीएम आवास का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव आया। 


सरकारी कर्मचारियों में बांसी तहसील का एक कर्मी और यहीं के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के तीन कर्मचारी संक्रमित निकले। इनके अलावा नौगढ़ में बुद्धनगरए पुराना पड़ाव में एक एक नागरिक संक्रमित पाया गया। बर्डपुर के मोहनाजोत गांव में एक ही परिवार के चार लोग लक्षणहीन कोरोना संक्रमित पाए गए। 


सात पुलिसकर्मी एंटिजन टेस्ट में पॉजिटिव


शोहरतगढ़ ब्लॉक के नीबी धोनी में दो और लोटन ब्लॉक के अमोहवा गांव में एक नागरिक कोरोना संक्रमण का शिकार हुआ। बांसी के श्यामनगर, टकेसवर और अशोक नगर मोहल्लों में एक एक कोरोना केस पाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0् इंद्र विजय विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में रविवार को 30 नए मरीज मिले इनका इलाज किया जा रहा है।


कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने रविवार को खेसरहा थाने में पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कोरोना की प्राथमिक जांच कहे जाने वाले एंटिजन टेस्ट में थाने के एक बड़े अधिकारी सहित सात पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए। इन सभी को तुरंत ही जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया। 


सीओ बांसी अरविंद कुमार ने बताया कि खेसरहा थाने के सात पुलिसकर्मी एंटिजन रिपोर्ट में पॉजिटिव आए है। उन्होंने क्वारंटीन होम भेजा गया है, कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के लिए वहां उनके सैंपल लेकर जांच को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजे जाएंगे।


Popular posts
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती राजपरिवार के कार्यक्रम में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ हुए शामिल, दी शुभकामनाएं और आशीर्वाद
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु दुनिया के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित
Image
आईएएस रानी नागर इस्तीफे देकर घर जा रही थी, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर सरकारी मदद नहीं मिली,फेसबुक फ्रेंड ने की मदद
Image